गरियाबंद: प्रदेश में मानसून आ गया है और तेज बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मानसून के समय से आने और झमाझम बारिश से किसान खुश हैं. किसानों ने धान की बुआई का काम शुरू कर दिया है.
मौसम विभाग ने इस साल अच्छी बारिश होने की बात कही है जिससे किसान खुश हैं. गरियाबंद क्षेत्र में लगातार एक हफ्ते से अच्छी बारिश हो रही है. किसानों का कहना है कि अच्छी बारिश से धान की फसल भी अच्छी होगी. किसानों ने खेतों में बुवाई का काम भी शुरू कर दिया है. किसान खेती के लिए प्रमाणित बीज का उपयोग कर रहे है.
धान की बुआई का काम शुरू
धान की बुवाई के लिए खेतों में सुधार किया जा रहा है. जिले के सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव ने भी अपने खेतों में हल चलाकर धान बुवाई की शुरुआत की है. उनका कहना है कि इस बार हमारे क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई है जिससे सभी अन्नदाता खुश हैं. किसान लगातार खेतों में धान की बुआई का काम कर रहे है.
पढ़ें: झूमकर आया मानसून: छत्तीसगढ़ में पहली बारिश, बस्तर में जमकर बरसे बदरा
मालगांव के जनप्रतिनिधि दुलेश ध्रुव ने बताया कि उनके गांव में लगभग 80% किसानों ने अपना बुआई का काम शुरू कर दिया है. कोविड-19 के कारण हुए लॉक डाउन ने किसानों और आम लोगों को बहुत नुक्शान पहुंचाया है, लेकिन बारिश से एक बार फिर से अन्नदाताओं के चेहरे खिल गए हैं. इस साल अच्छी पैदावार होने की संभावना है. किसानों ने जुताई का काम जल्दी खत्म करने के लिए ट्रैक्टर, रोटो का उपयोग कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में भी मानसून तय वक्त से पहुंच गया है. प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है, जिससे किसानों को राहत मिली है.