गरियाबंद: प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध देवी मंदिरों में से एक जतमई मंदिर है. बढ़ रही गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि वे रात में भी इस मंदिर का सुंदर नजारा देख सकें. रात में भी माता के दर्शन कर सकें. इसे लेकर न सिर्फ प्रकाश व्यवस्था की गई है. बल्कि रंगीन रोशनी से आकर्षक साज सज्जा भी की गई है.
पूरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमग है. वहीं आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट मंदिर में लगाई गई. खूबसूरत लाइट से मंदिर का सौंदर्य कई गुना अधिक बढ़ गया है.
लोगों ने बताया कि इस मंदिर की एक विशेषता रही है कि सच्चे दिल से मनोकामना करने पर मुराद जरूर पूरी होती है. श्रद्धालुओं ने यहां 625 मनोकामना ज्योति कलश भी जलाए हैं.