गरियाबंद: जिले में एक हेलीकॉप्टर के आपात लैंडिंग की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार लैंडिंग दर्रीपारा कैंप के पास हुई है. हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की बात सामने आई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर BSF का है, जिसे आपात लैंडिंग कराई गई है.
'दाई-दीदी' को तोहफा, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई की महिलाएं फ्री में कराएं इलाज
जानकारी के अनुसार लैंडिंग दोपहर 1:30 बजे हुई है. हेलीकॉप्टर ओडिशा से रायपुर जा रहा था. इसी बीच कुछ तकनीकी खराबी के कारण BSF के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. फिलहाल किस वजह से लैंडिंग कराई गई है. इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
दाई-दीदी क्लीनिक: देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक छत्तीसगढ़ में शुरू, ये है खासियत
हेलीकॉप्टर को अपनी सुरक्षा में लिया पुलिस
बता दें कि हेलीकॉप्टर बीएसएफ की है, जो तकनीकी खराबी के कारण लैंडिंग कराई गई है. जानकरी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सवार सभी मेंबर सुरक्षित हैं. हेलीकॉप्टर को स्थानीय पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है.