ETV Bharat / state

रात होते ही गांवों में घुस रहे दंतैल हाथी, वन विभाग की 4 टीम मुस्तैद

गरियाबंद में हाथियों से लोग काफी डरे हुए हैं. रात होते ही हाथी गांवों में घुस जाते हैं. वन विभाग की चार टीमें हाथियों पर निगरानी कर रही है.

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:21 AM IST

Elephants panic in the villages of Gariaband
गरियाबंद में दंतैल हाथियों से लोगों में दहशत

गरियाबंद : बीती शाम फिर एक चौकीदार की जान हाथी के सामने आफत में पड़ गई. वन विभाग के कर्मचारियों के पास से वापस आ रहे चौकीदार के सामने अचानक हाथी आ गया. हड़बड़ा कर चौकीदार बाइक से गिर गया और जान बचाने बाइक वहीं छोड़कर भाग गया.

बीते दिनों इसी हाथी ने धान संग्रहण केंद्र में घुसकर एक चौकीदार की जान ली थी. हालंकि अब ये हाथी पांडुका वन क्षेत्र के जंगल की ओर रवाना हो चुका है. इस बीच हाथी ने कई गांवों में जमकर उत्पात मचाया. जहां दिन में हाथी जंगल में तो वहीं रात में गांवों में लोगों की बाड़ी में घुसते नजर आए. कासरबाय गांव की गलियों में घूमते हाथी को देखकर लोग जान बचाने छतों पर चढ़ गए. बीते 2 दिन गरियाबंद जिला मुख्यालय के आस-पास के गांव बारूका, घुट्कु, नयापारा, कासरबाय, हरदी, कोसमी और नयापारा के जंगल से होते हुए हाथी अब आमझर के जंगल में है.

Elephants panic in the villages of Gariaband
हाथियों से दहशत

रात होते ही गांव में घुसते है हाथी

इन सबके बीच चिंता की बात ये है कि रात होते ही हाथी गांव की ओर रुख करने लगता है. वन विभाग के सामने यह समस्या है कि कैसे हाथी को गांव से दूर रखा जाए. ताकि लोगों और हाथी दोनों की एक दूसरे से सुरक्षा हो सके.

गरियाबंद : गजराज के हलचल से ग्रामीणों में खौफ, फिर दिखे 2 दंतैल हाथी

जिले में वन परिक्षेत्र की चार अलग-अलग टीमें हाथियों की निगरानी कर रही है. वन विभाग हाथी को लेकर कई तरह की सतर्कता बरत रही है. जिस इलाके में हाथी का मूवमेंट होता है. वहां आसपास की बिजली बंद करवा दी जाती है. ताकि करंट से हाथी को कोई नुकसान ना पहुंचे. इसके साथ ही जिस सड़क के आसपास हाथी होता है. वहां का मूवमेंट भी पूरी तरह रुकवा दिया जाता है. सिर्फ गजराज वाहन की टीम को हाथी के करीब जाने की अनुमति होती है, बाकी कर्मचारी दूर से हाथियों को रोकने का काम करते हैं.

गरियाबंद : बीती शाम फिर एक चौकीदार की जान हाथी के सामने आफत में पड़ गई. वन विभाग के कर्मचारियों के पास से वापस आ रहे चौकीदार के सामने अचानक हाथी आ गया. हड़बड़ा कर चौकीदार बाइक से गिर गया और जान बचाने बाइक वहीं छोड़कर भाग गया.

बीते दिनों इसी हाथी ने धान संग्रहण केंद्र में घुसकर एक चौकीदार की जान ली थी. हालंकि अब ये हाथी पांडुका वन क्षेत्र के जंगल की ओर रवाना हो चुका है. इस बीच हाथी ने कई गांवों में जमकर उत्पात मचाया. जहां दिन में हाथी जंगल में तो वहीं रात में गांवों में लोगों की बाड़ी में घुसते नजर आए. कासरबाय गांव की गलियों में घूमते हाथी को देखकर लोग जान बचाने छतों पर चढ़ गए. बीते 2 दिन गरियाबंद जिला मुख्यालय के आस-पास के गांव बारूका, घुट्कु, नयापारा, कासरबाय, हरदी, कोसमी और नयापारा के जंगल से होते हुए हाथी अब आमझर के जंगल में है.

Elephants panic in the villages of Gariaband
हाथियों से दहशत

रात होते ही गांव में घुसते है हाथी

इन सबके बीच चिंता की बात ये है कि रात होते ही हाथी गांव की ओर रुख करने लगता है. वन विभाग के सामने यह समस्या है कि कैसे हाथी को गांव से दूर रखा जाए. ताकि लोगों और हाथी दोनों की एक दूसरे से सुरक्षा हो सके.

गरियाबंद : गजराज के हलचल से ग्रामीणों में खौफ, फिर दिखे 2 दंतैल हाथी

जिले में वन परिक्षेत्र की चार अलग-अलग टीमें हाथियों की निगरानी कर रही है. वन विभाग हाथी को लेकर कई तरह की सतर्कता बरत रही है. जिस इलाके में हाथी का मूवमेंट होता है. वहां आसपास की बिजली बंद करवा दी जाती है. ताकि करंट से हाथी को कोई नुकसान ना पहुंचे. इसके साथ ही जिस सड़क के आसपास हाथी होता है. वहां का मूवमेंट भी पूरी तरह रुकवा दिया जाता है. सिर्फ गजराज वाहन की टीम को हाथी के करीब जाने की अनुमति होती है, बाकी कर्मचारी दूर से हाथियों को रोकने का काम करते हैं.

Last Updated : Mar 9, 2021, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.