गरियाबंद: जिले में एक दंतैल हाथी ने कोहराम मचाया हुआ है. बीती रात दंतैल हाथी ने तीन लोगों पर हमला करने के बाद एक युवक की पटक-पटक कर जान ले ली. इसके बाद हाथी गांव की गलियों में घूमता रहा और फिर दूसरे गांव चला गया. घटना छुरा विकासखंड के भरवामुंडा गांव की हैं.
सुबह हाथी ने भैसामुड़ा गांव में आंगनबाड़ी भवन को नुकसान पहुंचाया है. बीते 2 दिन से यह दंतैल हाथी लगभग 100 किलोमीटर का का सफर करते हुए दर्जनभर गांव में दहशत फैलाए हुए है.
पढ़ें-SPECIAL: बाढ़ का पानी तो चला गया, लेकिन पीछे छोड़ गया तबाही
- 2 दिन पहले हाथी फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बेलर के पास था.
- फिर यह घटारानी मंदिर के पास से होते हुए ताले सर से सड़कपरशूली के जंगल पहुंचा.
- यहां से हाथी अमझर होते हुए छुरा वन परीक्षेत्र के हीराबतार गांव के भरवामुड़ा पहुंचा.
- जहां एक युवक की जान लेने के बाद बीते 12 घंटों में 7 से 8 गांव के आसपास मंडरा चुका है.
- इसके अलावा इसका दल 10 दिन पहले यहां से धमतरी होते हुए कांकेर जिले में विचरण कर रहा है.
- एक दूसरा का हाथी दल धवलपुर इलाके में भी विचरण कर रहा है.
- जहां 2 दिन पहले करंट लगने से एक हाथी की मौत भी हुई है.
गरियाबंद जिले में हाथियों के आने से इंसानों और हाथियों दोनों को नुकसान हो रहा है. वन विभाग ना तो हाथी को रोक पा रहा है और ना ही हाथी से लोगों को बचा पा रहा है. वन विभाग ने तात्कालिक सहायता के लिए 25,000 रुपये मृतक के परिजनों को दिया है. वहीं 6 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की बात कही गई है. समय रहते वन विभाग ग्रामीणों को सतर्क कर देता और लोग घरों में रहते और शायद युवक की जान बच जाती.