ETV Bharat / state

VIDEO: अंडे के शौकीनों की मुफ्त में हुई मौज, गाड़ी पलटते ही लूट लिए हजारों अंडे

सड़क पर अंडे की लूट के चक्कर में जाम लग गया लेकिन कोई अंडे को छोड़कर हटने को तैयार नहीं था. इसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटवाया.

अंडे के शौकीनों की मुफ्त में हुई मौज
author img

By

Published : May 30, 2019, 1:22 PM IST

Updated : May 30, 2019, 3:28 PM IST

गरियाबंद: अंडे खाने वाले लोगों की मानो लॉटरी लग गई जब उन्हें अंडे सड़कों पर पड़े मिल गए, वो भी पूरी तरह मुफ्त. फिर क्या था उन्होंने मौके का फायदा उठाया और जमकर अंडे लूटे. छूरा क्षेत्र के पाटशिवनी परसदा इलाके में 15 हजार अंडे से भरी गाड़ी सड़क पर पलट गई.

अंडे के शौकीनों की मुफ्त में हुई मौज

मुफ्त में मिले अंडे तो जमकर लूटे
घटना में सड़क पर बिखरे हजारों अंडे राहगीर उठा ले गए. वहीं वाहन चालक और उसके साथी रोकते रहे मगर कोई रुकने को तैयार नहीं था. मुफ्त में मिले अंडे को कोई छोड़ना नहीं चाह रहा था. सड़क पर अंडे की लूट के चक्कर में जाम लग गया लेकिन कोई वहां से हटने को तैयार नहीं था. इसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटवाया.

दुर्घटना में नहीं हुआ कोई हताहत
बताया जा रहा कि यह अंडा खोलबहरा यादव के दुकान के लिए जा रहा था. इसी बीच दुर्घटना हो गई, हालांकि इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने या चोट लगने की बात सामने नहीं आई है.

बता दें कि वाहन गुणेश्वर नामक युवक चला रहा था, लेकिन मौके से वो फरार था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खराब अंडे की कीमत 80 हजार रुपए होना बताया जा रहा है.

गरियाबंद: अंडे खाने वाले लोगों की मानो लॉटरी लग गई जब उन्हें अंडे सड़कों पर पड़े मिल गए, वो भी पूरी तरह मुफ्त. फिर क्या था उन्होंने मौके का फायदा उठाया और जमकर अंडे लूटे. छूरा क्षेत्र के पाटशिवनी परसदा इलाके में 15 हजार अंडे से भरी गाड़ी सड़क पर पलट गई.

अंडे के शौकीनों की मुफ्त में हुई मौज

मुफ्त में मिले अंडे तो जमकर लूटे
घटना में सड़क पर बिखरे हजारों अंडे राहगीर उठा ले गए. वहीं वाहन चालक और उसके साथी रोकते रहे मगर कोई रुकने को तैयार नहीं था. मुफ्त में मिले अंडे को कोई छोड़ना नहीं चाह रहा था. सड़क पर अंडे की लूट के चक्कर में जाम लग गया लेकिन कोई वहां से हटने को तैयार नहीं था. इसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटवाया.

दुर्घटना में नहीं हुआ कोई हताहत
बताया जा रहा कि यह अंडा खोलबहरा यादव के दुकान के लिए जा रहा था. इसी बीच दुर्घटना हो गई, हालांकि इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने या चोट लगने की बात सामने नहीं आई है.

बता दें कि वाहन गुणेश्वर नामक युवक चला रहा था, लेकिन मौके से वो फरार था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खराब अंडे की कीमत 80 हजार रुपए होना बताया जा रहा है.

Intro:अंडे के शौकीनों की मुफ्त में हुई मौज गाड़ी पलटते ही लूट लिए हजारों अंडे


गरियाबंद--छूरा क्षेत्र के पाटशिवनी परसदा इलाके के अंडे के शौकीनों की आज उस वक्त मुफ्त में मौज हो गई जब 15000 अंडर से भरी एक मालवाहक वाहन सड़क पर एक दूसरे वाहन से टकराने से बचाने का प्रयास करते हुए पलट गई घटना में सड़क पर बिखरे हजारों अंडे राहगीर उठा ले गए वाहन चालक और उसके साथी रोकते रहे मगर कोई रुकने को तैयार नहीं था मुफ्त में मिले अंडो को कोई छोड़ना नहीं चाह रहा था अंत में पुलिस आने तक ज्यादातर अंडे लूट चुके थे और बचे हुए अंडे टूट कर उपयोग लायक भी नहीं थे


Body:छुरा मुख्यालय से 10 किमी की दूरी में पाटसिवनी के पास अंडा से भरी वाहन टाटा एस गाड़ी पलट गई । वाहन क्रमांक CG04 LR 5869 गाड़ी पलटी होने की की आहट सुन ग्रामीण अंडा को लूटने के लिये दौड़ पड़े और गाँव वाले अपने अपने क्षमता के अनुसार लेते चले गए । ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुची ।पुलिस पहुँचने से पहले सड़क जाम हो गया था पुलिस पहुँचकर भीड़ को हटवाई । सड़क पर बिखरा अंडा खोलबहरा यादव के दुकान के लिए जाना का बताया जा रहा है दुर्घटना का शिकार हुए गाड़ी में बैठे लोगों को कोई हताहत या चोट नही आई है पलटी हुई गाड़ी को पुलिस विभाग के थाना प्रभारी के के के वर्मा एवं उनके जवानों ने ग्रामीणों के साथ बलपूर्वक सीधा कर गाड़ी को थाना परिसर में लाया गया उक्त वाहन को गुणेश्वर नाम का युवक चला रहा था लेकिन मौके से वो फरार था पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्षतिग्रस्त अंडे का मूल्य 80 हजार बताया जा रहा है।Conclusion:
Last Updated : May 30, 2019, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.