गरियाबंद: प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है लेकिन जिले का देवभोग इलाका सूखे की मार झेल रहा है. बरसात के मौसम में यहां पर न के बराबर बारिश हुई है जिसके कारण फसल सूखने के कगार पर आ चुके हैं. बारिश नहीं होने के कारण अन्नदाताओं के चेहरे मुरझा गए हैं.
गरियाबंद में मौसम की बेरुखी किसानों पर भारी पड़ने लगी है. पानी की कमी के कारण खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं और सारी फसल सूखने लगी है. जिन किसानों के पास ट्यूवेल है वो भी फसल को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से परेशान हैं. किसानों का दावा है कि अगले तीन चार दिन में यदि बारिश नहीं हुई तो उनकी फसल पूरी तरह चौपट हो जाएगी.
अधिकारी ने भी मानी फसल को सख्त पानी की जरूरत की बात
कृषि विभाग के अधिकारी भी किसानों की बात से इत्तेफाक रखते हैं. देवभोग कृषि विस्तार अधिकारी ने इस समय फसल को पानी की सख्त जरूरत होने की बात कही और फसल को जल्द पानी नहीं मिलने की स्थिति में सूखे के हालात पैदा होने की शंका जाहिर की है.