गरियाबंदः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ का 2021-2022 का बजट पेश किया. बजट को लेकर एक तरफ भूपेश सरकार इसे हितैषी बता रही है. वहीं विपक्ष खामियां निनाने में जुटी हुई है. बजट को लेकर भाजपा नेता और गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने इतना निराशाजनक बजट कभी नहीं देखा. बजट पूर्ण रूप से जनता के लिए छलावा है. यह बजट 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' की कहावत को चरितार्थ करती है. यह कोरोना से हुए नुकसान को उबारने वाला बिल्कुल नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में गरियाबंद जिले को कुछ भी नहीं मिला है.
सीएम भूपेश के बजट को लेकर कोरबा में खुशी के साथ निराशा भी
बजट का छोटा होना दुर्भाग्यपूर्ण
भाजपा नेता कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार बजट का आकार इतना छोटा हुआ है. बजट का छोटा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. पूरी बजट केंद्र पर निर्भर है. विभागवार राशि स्पष्ट नहीं है. बजट में कुछ नया शामिल नहीं किया गया है. सड़कों के लिए राज्य सरकार पूरी तरह केंद्र सरकार पर निर्भर हैं. यह बजट प्रदेश को पीछे धकेलने वाला बजट है.
गरियाबंद जिले को कुछ नहीं मिला
चंद्रशेखर साहू ने कहा कि बजट में महिला, किसान, युवा के लिए कुछ भी नहीं है. बजट से सभी वर्गों में निराशाजनक माहौल है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की 11 नई तहसीलों के गठन और कुछ स्थानों पर नवीन महाविद्यालय की स्थापना बजट में दिखाई गई है. लेकिन इसमे भी गरियाबंद जिले को कोई नया तहसील और नवीन महाविद्यालय की सौगात नहीं दी गई है. जिसके कारण गरियाबंद जिले की जनता पूर्ण रुप से छला हुआ महसूस कर रही है.