ETV Bharat / state

ओडिशा से आ रहा धान से भरा ट्रैक्टर जब्त, छत्तीसगढ़ में खापने की थी तैयारी - ओडिशा का धान जब्त

रविवार को देवभोग पुलिस ने ओडिशा से आ रहे धान से भरे ट्रैक्टर को जब्त किया है. धान को ओडिशा से छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी.

Devbhog police seized Tractor full of paddy
पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 9:04 PM IST

गरियाबंद: जिले में ओडिशा से धान की खपत शुरू हो गई है. पुलिस ने इस मामले में रविवार को धान से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. धान को ओडिशा से छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी. जिसे नाकाम करते हुए देवभोग पुलिस ने ट्रैक्टर सहित धान को जब्त कर लिया है.

धान से भरा ट्रैक्टर जब्त

पुलिस को जैसे ही ओडिशा का धान जिले की सीमा में आने की खबर मिली, वैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धान से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. 2 दिन पहले ही गरियाबंद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ओडिशा की सीमा से लगे इलाके का दौरा कर धान की खपत पर रोक लगाने के आदेश दिए थे. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट और सीसीटीवी के जरिए धान की खपत करने वालों पर निगरानी रखने का आदेश दिया था. जिसके चलते पुलिस ने रविवार को ये कार्रवाई की है.

पढ़ें: धान बिक्री के लिए 21 लाख 47 हजार किसानों का हुआ पंजीयन, देखिए 102 नए धान खरीदी केंद्रों की सूची

गोलामाल गांव के पास जब्त किया गया धान

पुलिस ने धान को गोलामाल गांव के पास जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर के चालक और मालिक दोनों ही ओडिशा के रहने वाले हैं. उच्चाधिकारियों के साफ निर्देश हैं कि इस साल किसी भी कीमत पर दूसरे राज्यों से धान छत्तीसगढ़ में नहीं आने दिया जाएगा.

जिला अधिकारियों को मॉनिटरिंग का जिम्मा

इसे लेकर पुलिस की टीम ओडिशा की सीमाओं से लगे गांव मे सतत निगरानी बनाए हुए हैं और जिला अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है. दअरसल छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाती है. जिसकी वजह से पड़ोसी राज्य से लोग गरियाबंद जिले में धान खपाने में लगे हुए हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है.

गरियाबंद: जिले में ओडिशा से धान की खपत शुरू हो गई है. पुलिस ने इस मामले में रविवार को धान से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. धान को ओडिशा से छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी. जिसे नाकाम करते हुए देवभोग पुलिस ने ट्रैक्टर सहित धान को जब्त कर लिया है.

धान से भरा ट्रैक्टर जब्त

पुलिस को जैसे ही ओडिशा का धान जिले की सीमा में आने की खबर मिली, वैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धान से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. 2 दिन पहले ही गरियाबंद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ओडिशा की सीमा से लगे इलाके का दौरा कर धान की खपत पर रोक लगाने के आदेश दिए थे. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट और सीसीटीवी के जरिए धान की खपत करने वालों पर निगरानी रखने का आदेश दिया था. जिसके चलते पुलिस ने रविवार को ये कार्रवाई की है.

पढ़ें: धान बिक्री के लिए 21 लाख 47 हजार किसानों का हुआ पंजीयन, देखिए 102 नए धान खरीदी केंद्रों की सूची

गोलामाल गांव के पास जब्त किया गया धान

पुलिस ने धान को गोलामाल गांव के पास जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर के चालक और मालिक दोनों ही ओडिशा के रहने वाले हैं. उच्चाधिकारियों के साफ निर्देश हैं कि इस साल किसी भी कीमत पर दूसरे राज्यों से धान छत्तीसगढ़ में नहीं आने दिया जाएगा.

जिला अधिकारियों को मॉनिटरिंग का जिम्मा

इसे लेकर पुलिस की टीम ओडिशा की सीमाओं से लगे गांव मे सतत निगरानी बनाए हुए हैं और जिला अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है. दअरसल छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाती है. जिसकी वजह से पड़ोसी राज्य से लोग गरियाबंद जिले में धान खपाने में लगे हुए हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.