ETV Bharat / state

गरियाबंद : जंगल से सटे गांव में मिले तीन शावक, वन विभाग ने लोगों को किया आगाह - तीन शावक

गरियाबंद के जंगल से सटे गांव में तीन शावक मिले हैं. शावक किस वन्यजीव के हैं इसका पता नहीं चल पाया है. वन विभाग इसकी तस्दीक में जुटा है.ग्रामीणों को शावकों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.

शावक
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 2:15 PM IST

गरियाबंद: पांडुका वन परिक्षेत्र के कुमहरमारा गांव के पास हिंसक वन्यजीवों के तीन शावक मिले हैं. शावक किसके हैं इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन शावकों को देखने के बाद कई लोग इसे तेंदुए के शावक बता रहे हैं. फिलहाल इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है.

जंगल से सटे गांव में मिले तीन शावक

बता दें कि एक चरवाहे ने इन शावकों को जंगल और खेत के बीच झाड़ियों में देखा, जिसके बाद यह सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद शावकों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जंगल में जमा हो गई.

वन विभाग ने लोगों को शावकों से दूर रहने की हिदायत दी है. लेकिन ग्रामीण मान नहीं रहे हैं और शावकों के साथ खेल रहे हैं. वन विभाग के आला अधिकारी पता लगाने में जुटे हैं कि यह शावक किस वन्यजीव के हैं.

गरियाबंद: पांडुका वन परिक्षेत्र के कुमहरमारा गांव के पास हिंसक वन्यजीवों के तीन शावक मिले हैं. शावक किसके हैं इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन शावकों को देखने के बाद कई लोग इसे तेंदुए के शावक बता रहे हैं. फिलहाल इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है.

जंगल से सटे गांव में मिले तीन शावक

बता दें कि एक चरवाहे ने इन शावकों को जंगल और खेत के बीच झाड़ियों में देखा, जिसके बाद यह सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद शावकों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जंगल में जमा हो गई.

वन विभाग ने लोगों को शावकों से दूर रहने की हिदायत दी है. लेकिन ग्रामीण मान नहीं रहे हैं और शावकों के साथ खेल रहे हैं. वन विभाग के आला अधिकारी पता लगाने में जुटे हैं कि यह शावक किस वन्यजीव के हैं.

Intro:
गरियाबन्द--पांडुका वन परिक्षेत्र के कुमहरमारा गांव के पास हिंसक वन्यजीवों के तीन शावक मिले हैं सावक किसके हैं यह पता नहीं चल पाया है मगर देखने से कई लोग इसे तेंदुए के सावक होने का अनुमान लगा रहे हैं Body:घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गई है वन विभाग की टीम कुछ देर में पहुंचकर निरीक्षण करने की बात कह रही है वही इन शावकों को लेकर तरह-तरह के चर्चे प्रारंभ हो गए हैं दरअसल जंगल और खेत के बीच झाड़ियों में इन शावकों को एक चरवाहे ने देखा जिसके बाद सूचना गांव में आग की तरह फैली लोगों की भीड़ तेंदुए के बच्चे होने की बात सुनकर उन्हें देखने उमड़ पड़ी वैसे देखने पर यह भी प्रतीत हो रहा है कि शावक अगर तेंदुए के नहीं हुए तो हाइना या बन बिलाव के हो सकते हैं वन विभाग का कहना है कि उसकी मां आसपास होगी बच्चों को छेड़ना नहीं चाहिए लोगों को इनसे दूर कर मां के आ कर ले जाने का इंतजार किया जाएगा ना कि इन्हें कहीं और ले जाया जाएगा वैसे देखने से बच्चे स्वस्थ नजर आ रहे हैंConclusion:
Last Updated : Nov 10, 2019, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.