गरियाबंद: जिले में कांग्रेस ने स्वास्थ्य शिविरों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. देवभोग के करचिया गांव में एक दिवसीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता संजय नेताम ने भाजपा को आड़े हाथों लिया.
उन्होंने कहा कि, 'भाजपा शासनकाल में शिविर केवल खानापूर्ति के लिए लागाए गए. यदि शिविरों का लाभ ग्रामीणों को मिला होता तो सुपेबेड़ा जैसे हालात नहीं बनते.' उन्होंने अपनी सरकार को स्वास्थ्य के प्रति गंभीर बताते हुए कहा कि, 'स्वास्थ्य मंत्री खुद एक साल में तीन बार सुपेबेड़ा का दौरा कर चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री की गंभीरता के कारण ही सुपेबेड़ा के लोगों को बड़ी राहत मिलने लगी है'.
करचिया शिविर में 100 से ज्यादा ग्रामीणों को निशुल्क दवाइयों को वितरण किया गया. शिविर में ज्यादातर मरीज वात और बीपी की बीमारी से पीड़ित पाए गए.