गरियाबंदः कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने गरियाबंद जिला मुख्यालय में खिलाड़ियों को मिलने वाली खेल सुविधाओं तथा खेल मैदान का जायजा लिया. साथ ही इंडोर स्टेडियम और आउटडोर स्टेडियम दोनों का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने वहां की सुविधाओं को देखने के बाद कई जरूरी बदलाव के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती है और इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं आएगी.
कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने इंडोर स्टेडियम को बैडमिंटन कोर्ट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. वहीं इस भवन का उपयोग और किस-किस कार्य के लिए किया गया है इसको लेकर कलेक्टर ने सवाल पूछे. खिलाड़ियों को क्या सुविधाएं चाहिए इसे लेकर नगक पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन से उन्होंने चर्चा की. कलेक्टर ने बदलाव के लिए होने वाले खर्च का प्रस्ताव भेजने पर तत्काल राशि स्वीकृत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन कोर्ट की तरह तैयार करवाने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें- सड़क सुरक्षा महीना: कलेक्टर-एसपी ने अंजोर रथ को दिखाई हरी झंडी
आउटडोर स्टेडियम के समतलीकरण के निर्देश
आउटडोर स्टेडियम पहुंचे कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर और जिला पंचायत सीईओ ने पाया कि मैदान का लेबल ठीक नहीं है. साथ ही मैदान के चारों ओर वृक्षारोपण करवाने के निर्देश उन्होंने दिए. दर्शकों के बैठने के लिए जरूरत पड़ने पर अधिक सुविधा युक्त स्थान बनाने को भी कहा. इस दौरान वहां चल रहे मैच का कलेक्टर ने लुफ्त भी उठाया और टीम के सदस्यों से चर्चा भी की.