गरियाबंद/ रायपुर: bhent mulakaat karyakram अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजिम विधानसभा क्षेत्र में अपने दूसरे दिन के प्रवास पर हैं. इस दैरान सीएम ने राजिम में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के लिए 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार रूपये लागत के 203 विकास कार्यों की सौगात दी. जिसमें 57 करोड़ 81 लाख 71 हजार रूपये लागत के 167 कार्य का भूमिपूजन और 10 करोड़ 78 लाख रूपये लागत के 36 कार्यों का लोकार्पण शामिल है.
कई कार्यों का किया भूमिपूजन: भूमिपूजन होने वाले कामों में विद्युत विभाग अंतर्गत 151 लाख 16 हजार रूपये लागत के 1 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 13 करोड़ 41 लाख 36 हजार रूपये लागत के 7 कार्य, जल संसाधन विभाग के 7 करोड़ 65 लाख 91 हजार रूपये लागत के 3 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 6 करोड़ 71 लाख 23 हजार रूपये लागत के 8 कार्य शामिल हैं
इन कार्यों का लोकार्पण भी शामिल: लोकार्पित होने वाले कार्यों में लोक निर्माण विभाग के 5 करोड़ 58 लाख रूपये लागत के 5 कार्य, वन विभाग अंतर्गत 1 करोड़ 51 लाख रूपये लागत के 4 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 74 लाख रूपये लागत के 2 कार्य, आदिवासी विकास विभाग के 1 करोड़ 62 लाख रूपये लागत के 1 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 16 लाख रूपये के 3 कार्य, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 64 लाख रूपये लागत के 11 कार्य एवं जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत 50 लाख रूपये लागत के 10 कार्य शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: बालोद के जुगाड़ वाले भैया, जानिए क्या है खासियत
सीएम ने लाभार्थी से की बात :काशीराम नागवंशी ने मुख्यमंत्री को गोधन न्याय योजना से मिल रहे लाभ के बारे में बताते हुए कहा "मैंने 299 क्विंटल 42 किलो गोबर बेचकर 59 हजार 8 सौ 84 रुपए कमाए, इन पैसों से पत्नी के लिए एक स्कूटी ली." मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करते हुए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र आदर्श ने बताया कि "इससे पहले वे जिस स्कूल में ल पढ़ाई करते थे, वहां हर साल 40 हजार रुपए देने पड़ते थे, लेकिन आत्मानंद स्कूल में सारी सुविधाएं निःशुल्क मिल रही हैं."