गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. गरियाबंद जिले में पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने 30 साल के एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. मृतक ग्रामीण का नाम रामदेर है. पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होने बताया कि " ग्रामीण की हत्या की घटना अमलीपदर थानाक्षेत्र में हुई है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा सीमा पर स्थित खरीपथा गांव में नक्सलियों का दल ग्रामीण के घर में घुस गया और उसे अपने साथ जंगल लेकर चले गए. ग्रामीण का शव रविवार सुबह गांव से करीब 7 किलोमीटर दूर जंगल में मिला."
नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की: पुलिस अधिकारी ने बताया " ग्रामीण की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चल पाएगा. "
हत्या के बाद नक्सलियों ने फेंके पर्चे: अधिकारी ने बताया "ग्रामीण की हत्या के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके है. जिसमें नक्सलियों की उदंती क्षेत्र समिति ने दावा किया है कि ग्रामीण पुलिस मुखबिर के रूप में काम कर रहा था. हालांकि ऐसा कुछ नहीं है. "
सोर्स: PTI