राजिम पुन्नी मेले के लिए धर्मस्व मंत्री ने लोगों से सुझाव मांगे कि मेले में क्या विशेष कार्य किए जा सकते हैं. लोगों से मिले सुझाव के अनुसार महानदी के अंदर कहीं भी शौचालय नहीं बनाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही नदी में रेत की सड़क बनाए जाने की बात कही. इसके अलावा नदी के अंदर बनाई गई सड़कों में किसी भी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
पूरे कार्यक्रम में पंडवानी, नाचा, भरथरी और छत्तीसगढ़ी लोककला के लिए अलग से विशेष मंच बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी मंदिरों और देवालय के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने की बात भी कही गई. बता दें कि लोगों ने पुन्नी मेले में साधु संतों के अलावा गायत्री परिवार के प्रमुख संत और कबीर पंथ के धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित करने का सुझाव दिया है.