गरियाबंद: भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों ने जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. पदाधिकारियों ने कहा कि जनता बघेल सरकार से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अभी से ही जुटना होगा. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी की सरकार बनना निश्चित है.
सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार बीजेपी
इस बैठक में भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ धान खरीदी में वादाखिलाफी और विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को सड़क की लड़ाई लड़नी है. उन्होंने कहा कि दो साल में छत्तीसगढ़ का विकास थम गया है. इसके अलावा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए भी आंदोलन की जरूरत महसूस हो रही है. साय ने बताया कि 22 जनवरी को जिला स्तर पर होने वाले आंदोलन में भाजपा कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे.
मुंगेली: बीजेपी की सत्ता वापसी की उम्मीद पर कांग्रेस ने ली चुटकी
राम मंदिर निर्माण पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए राम मंदिर बनना प्रशस्त हो गया है. इसके निर्माण को लेकर सबकी सहभागिता जरूरी है. छत्तीसगढ़ की पावन धरती भगवान राम का ननिहाल है, इसलिए यहां की माटी का विशेष संबंध है. छत्तीसगढ़ के लिए राममंदिर का निर्माण पूरी तरह से स्वाभिमान और आस्था से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए हम सबको समर्पण राशि का योगदान करना होगा.
मिशन 2023 की प्लानिंग में जुटे कार्यकर्ता
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कांग्रेस सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल को फर्जी बताया. साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सरकार की विफलताओं को लेकर प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शन किया जाए. उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे कांग्रेस ने किए थे, वो पूरे नहीं हुए हैं.