गरियाबंद: जिले में 2 दिन में जंगली जानवर के हमले से दो लोगों की मौत हो गई है. तेंदुए के बाद अब बायसन ने महिला की जान ले ली. घटना ग्राम हरदी के जंगल की है जहां महिला महुआ बीनने जंगल गई थी, लेकिन वो वापस नहीं लौटी, जब ग्रामीणों ने महिला की खोजबीन की तो पेड़ के नीचे महिला की लाश मिली. जिसके शरीर में कई जख्मों के निशान थे.
ग्रामीणों की मानें तो बीते कुछ दिनों से जंगल में बायसन का झुंड आया हुआ है. बायसन भी महुआ खाना पसंद करते हैं. जब गांव की महिला हेमीन बाई महुआ बीनने जंगल गई तो उसे जानवर ने देखा लिया और पटक-पटक कर उसे मार डाला.
बता दें कि बीते गुरुवार को भी तेंदुए ने एक मासूम बच्चे को आंगन से उठा लिया था जिसके बाद जंगल में उसकी भी लाश मिली थी. क्षेत्र के लोग अब दहशत में हैं, लेकिन वन विभाग मौन बैठा है.