ETV Bharat / state

गरियांबद: किसानों के खाते में डाली गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि

गरियांबद में किसानों के खाते में धान खरीदी की दूसरी किस्त की राशि डाली गई है. साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों से गोबर खरीदी की राशि भी डाली गई. इसके अलावा तेंदूपत्ता संग्राहकों को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा का बोनस भी वितरित किया गया है.

Second installment of Godhan Justice Scheme in Gariaband
गोधन न्याय योजना की दूसरी किस्त
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:30 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिले के किसान, पशुपालकों और तेन्दूपत्ता संग्राहकों के खाते में सीधे राशि जमा कर वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में राहत की सौगात दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वादे के मुताबिक 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के फैसले के आधार पर शेष बोनस की राशि गुरुवार को दूसरी किस्त के तहत देकर अपना वादा निभाया. दूसरी किस्त की राशि 53 करोड़ 85 लाख 65 हजार रुपये, 66 हजार 711 किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम कार्यक्रम का आयोजन

गरियाबंद जिले के 66 हजार 711 किसानों को कुल 204 करोड़ 1 लाख 34 हजार 747 रुपये बोनस की कुल राशि मिलेगी. बता दें, 21 मई को प्रथम किस्त के रूप में 51 करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहले ही जमा कर दी गई है. गुरुवार को रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने किसान के खातों में राशि डाली.

जिले में 7 हजार 914 क्विंटल गोबर की खरीदी

गोधन न्याय योजना के तहत गरियाबंद जिले के 100 गोठानों से 1 हजार 713 पशुपालकों से 19 अगस्त तक कुल 7 हजार 9 सौ 14 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है. 100 गोठानों की समितियों को 62 लाख 10 हजार 114 रुपये का भुगतान उनके खातों में पहले ही जारी कर दिया गया है. गुरुवार को 15 लाख 82 हजार 800 रुपये का अंतरण 1713 पशुपालकों के खाते में किया गया. बता दें, गोबर खरीदी के लिए जिले के 140 गोठानों और 12 हजार 29 पशुपालकों को पंजीकृत किया है, जिसमें से 100 गोठानों में सुचारू रूप से खरीदी हो रही है.

तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी मिला बोनस

जिले के 53 हजार 621 तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके खाते में 18 करोड़ 53 लाख 66 हजार 124 रुपये बोनस के रूप में प्रदान किया गया. वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि तेंदूपत्ता सीजन 2018 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण अंतर्गत 59 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के संग्राहको को बोनस उनके खाते में राशि डाली गई.

संग्राहकों ने जाहिर की खुशी

सबसे अधिक गौरगांव समिति के संग्राहक को 79 हजार 756 रुपये का बोनस प्राप्त हुआ. महुआभाठा समिति के संग्राहक मनोज कुमार को 41 हजार 576 रुपये बोनस और मानिकराम को 39 हजार 582 रुपये प्राप्त हुआ. उन्होंने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान जिला वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष भागीरथी मांझी भी मौजूद थे.

जिले के आला-अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर गरियाबंद जिला कार्यालय के स्वाॅन कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, SP बी आर पटेल, जिला पंचायत CEO विनय लंगेह, DFO मयंक अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी, तेंदूपत्ता संग्राहक और किसान मौजूद थे.

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर जिले के किसान, पशुपालकों और तेन्दूपत्ता संग्राहकों के खाते में सीधे राशि जमा कर वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में राहत की सौगात दी है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वादे के मुताबिक 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी के फैसले के आधार पर शेष बोनस की राशि गुरुवार को दूसरी किस्त के तहत देकर अपना वादा निभाया. दूसरी किस्त की राशि 53 करोड़ 85 लाख 65 हजार रुपये, 66 हजार 711 किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाला गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम कार्यक्रम का आयोजन

गरियाबंद जिले के 66 हजार 711 किसानों को कुल 204 करोड़ 1 लाख 34 हजार 747 रुपये बोनस की कुल राशि मिलेगी. बता दें, 21 मई को प्रथम किस्त के रूप में 51 करोड़ रुपये किसानों के खाते में पहले ही जमा कर दी गई है. गुरुवार को रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने किसान के खातों में राशि डाली.

जिले में 7 हजार 914 क्विंटल गोबर की खरीदी

गोधन न्याय योजना के तहत गरियाबंद जिले के 100 गोठानों से 1 हजार 713 पशुपालकों से 19 अगस्त तक कुल 7 हजार 9 सौ 14 क्विंटल गोबर की खरीदी की जा चुकी है. 100 गोठानों की समितियों को 62 लाख 10 हजार 114 रुपये का भुगतान उनके खातों में पहले ही जारी कर दिया गया है. गुरुवार को 15 लाख 82 हजार 800 रुपये का अंतरण 1713 पशुपालकों के खाते में किया गया. बता दें, गोबर खरीदी के लिए जिले के 140 गोठानों और 12 हजार 29 पशुपालकों को पंजीकृत किया है, जिसमें से 100 गोठानों में सुचारू रूप से खरीदी हो रही है.

तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी मिला बोनस

जिले के 53 हजार 621 तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके खाते में 18 करोड़ 53 लाख 66 हजार 124 रुपये बोनस के रूप में प्रदान किया गया. वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया कि तेंदूपत्ता सीजन 2018 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरण अंतर्गत 59 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के संग्राहको को बोनस उनके खाते में राशि डाली गई.

संग्राहकों ने जाहिर की खुशी

सबसे अधिक गौरगांव समिति के संग्राहक को 79 हजार 756 रुपये का बोनस प्राप्त हुआ. महुआभाठा समिति के संग्राहक मनोज कुमार को 41 हजार 576 रुपये बोनस और मानिकराम को 39 हजार 582 रुपये प्राप्त हुआ. उन्होंने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान जिला वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष भागीरथी मांझी भी मौजूद थे.

जिले के आला-अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर गरियाबंद जिला कार्यालय के स्वाॅन कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर छतर सिंह डेहरे, SP बी आर पटेल, जिला पंचायत CEO विनय लंगेह, DFO मयंक अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी, तेंदूपत्ता संग्राहक और किसान मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.