गरियाबंद: नेशनल हाइवे 130 सी पर बीती रात एक कृषि अधिकारी ड्यूटी से घर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल (Agriculture officer accident )हो गए. हादसे में अधिकारी को गंभीर चोंटे आई है. राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया. घटना देर रात की बताई जा रही है. हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया.
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद कृषि विभाग में कार्यरत कृषि अधिकारी तुलसी दास वैष्णव कल शाम ड्यूटी के बाद बाइक से गरियाबंद से अभनपुर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच राजिम के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में उन्हें गंभीर चोंटे आई है. उनके सिर से काफी खून बह गया है. इसके अलावा उनकी जीभ कटने की भी जानकारी मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही राजिम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित के परिजनों से सम्पर्क कर घटना की सूचना दी गई है. चोट गहरी होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है.
कोरबा में मिली प्रेमी युगल की लाश, लड़की का शव जमीन पर तो लड़के का शव फंदे से लटका मिला
थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि तुलसीदास के नेशनल हाइवे पर हादसा होने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची. उस समय तुलसी दास अपनी बाइक के नीचे दबे हुए पड़े थे. उन्हें एम्बुलेंस बुलवाकर तत्काल राजिम अस्पताल (accident case in rajim hospital) लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि हादसा कैसे हुआ. तुसलीदास किसी कारणवश अनियंत्रित होकर खुद बाइक से गिर गए या फिर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हुए है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है.