गरियाबंद: लोगों को कोरोना वायरस से बचाने जहां गरियाबंद पुलिस लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करा रही है, तो वहीं लोगों में इसे लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले के एक पुलिस अधिकारी कलाकार बन गए हैं. एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर की अदाकारी इस वीडियो में देखते ही बन रही है.
वहीं जिले के एसपी का छत्तीसगढ़ी भाषा में सारगर्भित संदेश लोगों से यही अपील कर रहा है कि वो किसी भी स्थिति में घर से बाहर न निकलें. इसके बाद वीडियो में जिले के एसपी भोजराम पटेल जिले की जनता से छत्तीसगढी भाषा में अपील करते हैं कि वो घर में रहें और बाहर न निकलें. एसपी ने कहा कि पुलिस जो काम कर रही है, लोग उसमें सहयोग दें. जिससे कोरोना के खिलाफ जीत हासिल की जा सके.
वीडियो के अंत में छत्तीसगढ़ पुलिस के लोगों के साथ 'आपकी मुस्कान गरियाबंद पुलिस की शान' का संदेश सुनाई पड़ता है. लोगों का मानना है कि गरियाबंद पुलिस का वीडियो निश्चित ही जिले के लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा. सभी इससे सीख लेंगे और लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे.