ETV Bharat / state

गरियाबंद : तेंदुए के शावकों की तस्करी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने तेंदुए की तस्करी कर रहे कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं.

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Sep 18, 2019, 8:37 AM IST

गिरफ्तार आरोपी

गरियाबंद: पुलिस ने तेंदुए के शावकों की तस्करी कर रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उदंती अभयारण्य में दबिश देकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों आरोपी उदंती के चरवाहे हैं. वहीं अन्य दो आरोपियों को अभनपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तेंदुए के शावक बरामद किए हैं, जिसे कानूनी प्रक्रिया के बाद वन विभाग को सौंप दिया गया है.

उदंती अभ्यारण्य
उदंती अभ्यारण्य

मामला बुधवार 11 सितंबर का है. बताया जा रहा है कि आरोपी तेंदुए के दो शावकों को थैले में रखकर मोटरसाइकिल से रायपुर ले जा रहे थे, जिसे अभनपुर में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपी का नाम मोहम्मद साबिर अली और राकेश निषाद बताया जा रहा है, जो रायपुर के चुनाभट्टी के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोरियों ने तेंदुए के बच्चे को मैनपुर के कपड़ा व्यापारी फिरोज मेमन से खरीदना बताया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने फिरोज मेमन के घर छापामारी की.

40 हजार रुपए में किया था सौदा
पुलिस ने छापेमारी के दौरान मेमन के घर में छत पर छिपाकर रखे 14 नग पिंजरे बरामद की है. फिलहाल मेमन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस की पूछताछ में तेंदुए के शावकों को बेचने वाले आरोपियों ने बताया कि उन्होंन अभयारण्य के जंगल से शावकों को चुराया था और 15 आगस्त को मेमन को 40 हजार रुपए में बेचा दिया था.

नाकेबंदी कर किया गिरफ्तार
रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि गरियाबंद के मैनपुर से तेंदुआ के शावकों को तस्करी के लिए रायपुर लाने की सूचना मिली थी. जिले के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की विशेष टीम गठित कर नाकेबंदी की गई. इसी दौरान टीम ने दो संदिग्धों से पूछताछ की और उनके वाहनों की जांच में शावकों को बरामद किया गया. साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

गरियाबंद: पुलिस ने तेंदुए के शावकों की तस्करी कर रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उदंती अभयारण्य में दबिश देकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों आरोपी उदंती के चरवाहे हैं. वहीं अन्य दो आरोपियों को अभनपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तेंदुए के शावक बरामद किए हैं, जिसे कानूनी प्रक्रिया के बाद वन विभाग को सौंप दिया गया है.

उदंती अभ्यारण्य
उदंती अभ्यारण्य

मामला बुधवार 11 सितंबर का है. बताया जा रहा है कि आरोपी तेंदुए के दो शावकों को थैले में रखकर मोटरसाइकिल से रायपुर ले जा रहे थे, जिसे अभनपुर में चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों आरोपी का नाम मोहम्मद साबिर अली और राकेश निषाद बताया जा रहा है, जो रायपुर के चुनाभट्टी के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोरियों ने तेंदुए के बच्चे को मैनपुर के कपड़ा व्यापारी फिरोज मेमन से खरीदना बताया. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने फिरोज मेमन के घर छापामारी की.

40 हजार रुपए में किया था सौदा
पुलिस ने छापेमारी के दौरान मेमन के घर में छत पर छिपाकर रखे 14 नग पिंजरे बरामद की है. फिलहाल मेमन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस की पूछताछ में तेंदुए के शावकों को बेचने वाले आरोपियों ने बताया कि उन्होंन अभयारण्य के जंगल से शावकों को चुराया था और 15 आगस्त को मेमन को 40 हजार रुपए में बेचा दिया था.

नाकेबंदी कर किया गिरफ्तार
रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि गरियाबंद के मैनपुर से तेंदुआ के शावकों को तस्करी के लिए रायपुर लाने की सूचना मिली थी. जिले के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की विशेष टीम गठित कर नाकेबंदी की गई. इसी दौरान टीम ने दो संदिग्धों से पूछताछ की और उनके वाहनों की जांच में शावकों को बरामद किया गया. साथ ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

Intro:तेंदुए के बच्चो को मां से अलग कर बेचने वाले छह आरोपी गए जेल


गरियाबंद---देश जब आजादी का जश्न मना रहा था तब तेंदुए के दो बच्चों को कैद कर बेच दिया गया बेचने वाले उदंती के चरवाहे निकले जिन्होंने ₹40000 में मैनपुर के एक कपड़ा व्यवसाई को इन बच्चों को बेच दिया इसके बाद रायपुर ले जाते समय पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था बीती शाम वन विभाग की टीम ने तेंदुए को कैद कर बेचने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


Body:मैनपुर के जंगल से वन्य प्राणी तेन्दुआ की दो बच्चो को तस्करी कर रायपुर ले जाते 11 सितम्बर को रात में रायपुर पुलिस ने अभनपुर के पास दो लोगो को गिरफ्तार किया था और तेन्दुआ के दोनो बच्चो को जंगल सफारी में वन विभाग के सूपुर्द कर दिया गया है तेन्दुआ केे बच्चे को मोटर सायकल के सहारे बडा थैला में रखकर रायपुर चुनाभटटी निवासी मोहम्मद साबिर अली और राकेश निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था गिरफ्तार आरोपियों ने तेन्दुए के बच्चो को मैनपुर से खरीदना बताया है और कई खुलासे कर रहे है जिससे पुरे वन विभाग में हडकम्प मंची हुई है 12 सितम्बर को तहसील मुख्यालय मैनपुर में वन विभाग ने संदेह के आधार पर मैनपुर निवासी कपडा कारोबारी फिरोज मेमन के घर छापा मारी किया था लेकिन फिरोज मेमन फरार हो गया और अब तक वन विभाग के पकड से बहार बताये जा रहे है


छापामारी के दौरान फिरोज मेमन के घर के छत पर छिपाकर रखे 14 नग पिंजरे को वन विभाग व डाॅग स्क्वाड की टीम ने बरामद किया है और फिरोज मेमन की विभिन्न तरीको से खोज खबर में लगी हुई है मैनपुर क्षेत्र के जगल से महत्वपूर्ण वन्य प्राणी तेन्दुए के दो बच्चे की तस्करी के मामले सामने आने से वन विभाग के होश उड गये है और वन विभाग के कार्यशैली तथा जंगल व वन्य प्राणियो की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह खडा हो गया है वन विभाग की टीम ने इस मामले में बडी कार्यवाही करते हूए तेन्दुआ के बच्चा को जगल से निकालकर बेचने के आरोप में आज वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 31, 48 (क) 49, 51, 52 पीओआर नम्बर 14200/15 दिनांक 15/09/2019 के तहत कार्यवाही करते हूए 6 आरोपियों को जेल भेजा गया है,वही ज्ञात हो कि तस्करी किये गये तेन्दुआ के बच्चे उदंती अभ्यारण्य के जंगल से निकालकर बेचे जाने की जानकारी मिला है ।



उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक आर एन सोरी ने बताया कि मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हूई कि तस्करी कर ले जा रहे तेन्दुआ के बच्चे उदंती अभ्यारण्य के जंगल से बेचा गया है मुखबीर के सूचना पर उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक राज विष्णु नायर के निर्देश पर सहायक संचालक आर एन सोरी, अरसीकन्हार वन परिक्षेत्र अधिकारी गोपाल राम कश्यप, रिसंगाव वन परिक्षेत्र अधिकारी बीएस राजपूत उदंती अभ्यारण्य उत्तर परिक्षेत्र अधिकारी तुलाराम सिन्हा, दक्षिण के परिक्षेत्र अधिकारी टी आर नरेटी एंव वन विभाग का अमला 15 सितम्बर दिन रविवार को सुबह 6 बजे ग्राम कुभंकोट अमाड में छापा मारकर घेराबंदी कर 6 आरोपियो को पकडा गया जिसमें आरोपी टंकधर पिता धरमसिंह गोड उम्र 48 वर्ष ,लक्ष्मीनारायण पिता चरणसिंह गोंड उम्र 35 वर्ष , कृष्णा पिता साधूराम भुंजिया 51 वर्ष , तहसीलराम पिता अंकालूराम उम्र 19 वर्ष ,बेलार पिता चरणसिंह 18 वर्ष एंव झगरू पिता रघुवर रावत उम्र 18 वर्ष सभी कुंभकोट अमाड निवासी है उक्त 6 आरोपियो को घेराबंदी कर योजना बध्द तरीके से वन विभाग टीम ने दबीश देकर पकडा और उनसे पुछताछ किया तो उक्त ग्रामीणो द्वारा जिसमंें चार लोग मवेशी चराने का काम करते है

उदंती अभ्यारण्य के जंगल पहाडी अंण्डाडोगरी से तेन्दुआ के बच्चे को पकडकर अपने घर कुभकोेट में रखकर दो दिन बाद 15 अगस्त 2019 रक्षाबंधन के दिन मैनपुर निवासी फिरोज मेमन को 40 हजार रूपये में बेचना बताया उक्त 6 आरोपियो ने 15 अगस्त को उदती अभ्यारण्य के देवझरअमली के पास पुल मे ंतेन्दुआ के बच्चे का सौदा फिरोज मेमन मैनपुर के साथ करना बताया और वन विभाग ने वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत कार्यवाही करते हूए आज सोमवार को 6 आरोपियो को जेल भेज दिया है। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के सहायक संचालक आर एन सोरी ने बताया कि इस मामले में मैनपुर निवासी फिरोज मेमन की तलाश जारी है उनके घर जब छापा मारा गया तो वे फरार हो गये फिरोज मेमन की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में और खुलासे होने की उन्होने बात कही है।Conclusion:
Last Updated : Sep 18, 2019, 8:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.