गरियाबंद: जिले के कुकदा डैम में बड़ा हादसा हो गया है. इस डैम में 3 लोग डूब गए. जिसमें दो युवक और एक युवती शामिल है. पुलिस ने युवती की लाश बरामद कर ली है. जबकि दो युवकों की तलाश की जा रही है. हादसे की सूचना मिलने पर पांडुका पुलिस कुकदा डैम में मौके पर पहुंची और डैम में लापता तीनों लोगों की तलाश करने लगी. जिसमें एक युवती की लाश बरामद कर ली गई. जबकि दो युवकों की डैम में अभी तलाश की जा रही है.
डैम में तीन लोग डूबे: पांडुका थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, कुल 3 लोग कुकदा डैम में डूबे हैं. जिसमे से एक लड़की का शव निकाल लिया गया है. वहीं दो युवकों की तलाश जारी है. मृतिका का नाम रीता कुमारी बताया जा रहा है. जो दो युवक डूबे है उनमें से एक का नाम राकेश ओर दूसरे का नाम लक्ष्य है. राकेश कांकेर और लक्ष्य रायपुर का रहने वाला है. थाना प्रभारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया 8 से 10 लोग कुकदा डैम घूमने आए थे. कुकदा डैम पार करते वक्त इनमें से 3 लोग डूब गए. सभी एक एनजीओ में काम करते हैं और अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं. सीएम भूपेश बघेल ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर हादसे पर शोक प्रकट किया है.
जशपुर: तीसरे दिन मिला डैम में डूबे छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर भी मौके पर पहुंच चुके है. फिलहाल दोनों युवकों की तलाश की जा रही है. गोताखोरों को भी बुलाया गया है. साथी युवक भी मौके पर मौजूद हैं.