गरियाबंद: इंदा गांव में एक अजीब वाकया हुआ, जिसे देखकर लोग भी सहम गए. एक युवक बाइक चलाता हुआ आया. गाड़ी खड़ी की. युवक उस पर कुछ देर बैठा रहा और थोड़ी देर में उसकी जान निकल गई. कोविड-19 संक्रमण के माहौल के बीच इस घटना ने पूरे गांव को डरा दिया. लोग इसे कोरोना वायरस से जोड़ कर देखने लगे. कोई भी शख्स के करीब जाने को तैयार नहीं था. आखिरकार पुलिस ने मैनपुर से डॉक्टरों की टीम बुलवाई गई. जिसके बाद शव को जांच के लिए असप्ताल ले जाया गया.
कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
पीपीई किट पहनकर युवक कि लाश की पहले कोरोना जांच हुई. जब युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद जब मृतक के परिजनों से पूछा गया तब पता चला कि युवक शराब का आदी हो चुका था. ज्यादा पीने के चलते ही मौत की आशंका जताई जा रही है.
जशपुर में आकाशीय बिजली से झुलसे 3 लोगों की मौत, 4 घायल
शराब के चक्कर में पत्नी और बच्चे को छोड़ा था
इंदा गांव का प्रेमलाल शराब पीने का आदी था. ज्यादा शराब पीने के चलते नाराज घरवालों से शराब के चक्कर में वह अलग रहने लगा था. पत्नी और बच्चों तक को छोड़ दिया था. किसी तरह मजदूरी कर गुजारा करता था. मजदूरी से मिले पैसों को शराब में खर्च कर दिया करता था. इन सबके बीच युवक की नशे की आदत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी. वो दिनभर नशे में रहता था. आशंका जताई जा रही है कि शराब के ज्यादा सेवन से उसकी मौत हुई होगी.