गरियाबंद : जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. इस कड़ी में शुक्रवार को जिले में फिर 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई हैं, जिसमें से एक मरीज गरियाबंद जिला मुख्यालय का बताया जा रहा है. वहीं बाकी 4 मरीज छुरा क्षेत्र के हैं. छुरा क्षेत्र से मिले पॉजिटिव मरीजों में एक मेडिकल संचालक, उनके नौकर, एक स्वास्थ्यकर्मी और एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल है.
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्ने ने बताया कि शुक्रवार को पांच नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनको रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. वहीं छुरा थाना प्रभारी राजेश जगत ने बताया कि छुरा क्षेत्र में चार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें मेडिकल स्टोर संचालक, उसका नौकर और दो अन्य लोग हैं. जबकि एक मरीज गरियाबंद जिला मुख्यालय के पास का रहने वाला है.
गरियाबंद में अब तक 60 मरीजों की पुष्टि
गरियाबंद में अब तक कोरोना के 60 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 48 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं गुरुवार और शुक्रवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है.
पढ़ें: राजनांदगांव: दो दिनों में ITBP के 24 जवान कोरोना पॉजिटिव, कैंप में मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 4750 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3450 से ज्यादा लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं गुरुवार और शुक्रवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद एक्टिव केसों की संख्या 1280 से ज्यादा हो गई है, जिनका इलाज प्रदेश के अलग-अलग कोविड अस्पताल में जारी है. वहीं कोरोना से छत्तीसगढ़ में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.