गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर नेशनल हाईवे 130 पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
घटना उस समय कि है जब मदानमुड़ा के पास दो बाइक आपस में टकरा गईं. हादसे में जिसमें मौके पर ही बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
देवभोग पुलिस मामले की कर रही जांच
फिलहाल घायलों का इलाज देवभोग चिकित्सालय में किया जा रहा है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर देवभोग पुलिस मामले की जांच कर रही है.
12 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं
बता दें कि नेशनल हाईवे 130 पर इसी महीने लगभग 12 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.