ETV Bharat / state

BSP में रोजगार की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस का हल्ला बोल - भिलाई स्टील प्लांट

स्थानीय युवाओं को भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस और NSUI ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने BSP प्रबंधन को इस मामले में ज्ञापन भी सौंपा है.

youth congress protest
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 7:10 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 7:27 PM IST

दुर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस और NSUI ने रविवार को जमकर हल्ला बोला. सैकड़ों की संख्या में NSUI और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने BSP का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दो जगह बैरिकेड लगा रखे थे. लेकिन प्रदर्शनकारी पहला बैरिकेड तोड़ने में कामयाब हो गए. जैसे ही वे दूसरे ब्रिगेड के पास पहुंचे तो प्रशासन ने पानी की बौछार कर उन्हें रोक दिया. पुलिस के रोके जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने BSP प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने बताया कि भिलाई में कई पढ़े लिखे युवा हैं, लेकिन BSP प्रबंधन उन्हें दरकिनार कर रहा है. भिलाई स्टील प्लांट को पहले स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए. उसके बाद राज्य और देश को. क्योंकि भिलाई के युवा BSP पर आश्रित हैं. उन्होंने बताया कि BSP प्रबंधन को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करने और नियम बनाने की बात कही गई है.

youth congress protest
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

युवा कांग्रेस का पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर स्मृति ईरानी के आवास पर प्रदर्शन

BSP केंद्र के अधीन

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में हमारी सरकार जरूर है, लेकिन BSP केंद्र के अधीन है. हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार देने पर काम कर रही है. जिससे प्रदेश के युवा संतुष्ट हैं. लेकिन BSP स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें दरकिनार कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी बातचीत कर रहे हैं. ताकि स्थानीय युवाओं को BSP में रोजगार मिल सके.

youth congress protest
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

BSP प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

SDM खेमलाल वर्मा ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस और NSUI के पदाधिकारी BSP में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर आए थे. इस बीच प्रबंधन और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच बातचीत हुई है. साथ ही ज्ञापन भी सौंपा गया है. प्रबंधन उनकी मांगों पर विचार कर रहा है.

दुर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस और NSUI ने रविवार को जमकर हल्ला बोला. सैकड़ों की संख्या में NSUI और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने BSP का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दो जगह बैरिकेड लगा रखे थे. लेकिन प्रदर्शनकारी पहला बैरिकेड तोड़ने में कामयाब हो गए. जैसे ही वे दूसरे ब्रिगेड के पास पहुंचे तो प्रशासन ने पानी की बौछार कर उन्हें रोक दिया. पुलिस के रोके जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने BSP प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने बताया कि भिलाई में कई पढ़े लिखे युवा हैं, लेकिन BSP प्रबंधन उन्हें दरकिनार कर रहा है. भिलाई स्टील प्लांट को पहले स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए. उसके बाद राज्य और देश को. क्योंकि भिलाई के युवा BSP पर आश्रित हैं. उन्होंने बताया कि BSP प्रबंधन को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करने और नियम बनाने की बात कही गई है.

youth congress protest
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

युवा कांग्रेस का पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर स्मृति ईरानी के आवास पर प्रदर्शन

BSP केंद्र के अधीन

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में हमारी सरकार जरूर है, लेकिन BSP केंद्र के अधीन है. हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार देने पर काम कर रही है. जिससे प्रदेश के युवा संतुष्ट हैं. लेकिन BSP स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की बजाय उन्हें दरकिनार कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन से यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी बातचीत कर रहे हैं. ताकि स्थानीय युवाओं को BSP में रोजगार मिल सके.

youth congress protest
यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

BSP प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन

SDM खेमलाल वर्मा ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में यूथ कांग्रेस और NSUI के पदाधिकारी BSP में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर आए थे. इस बीच प्रबंधन और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच बातचीत हुई है. साथ ही ज्ञापन भी सौंपा गया है. प्रबंधन उनकी मांगों पर विचार कर रहा है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.