दुर्ग : दुर्ग सेक्शन के रसमड़ा रेलवे स्टेशन में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन पर एक अज्ञात युवक चढ़ गया.इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता युवक का शरीर मालगाड़ी के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन वायर को छू गया. जिससे युवक को करंट का तेज झटका लगा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की मौत के बाद मौके पर आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची.
कहां जा रही थी मालगाड़ी ? : रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर मालगाड़ी कोयला लेकर निकली थी.लेकिन जब मालगाड़ी रसमड़ा स्टेशन पर रुकी तो वहां कहीं से एक युवक आ गया. युवक मालगाड़ी के इंजन के करीब पहुंचा और पीछे की तरफ से उसके ऊपर चढ़ गया.स्टेशन पर मौजूद रेलवे के स्टाफ ने युवक को उतरने के कहा लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी.इससे पहले कि जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंचकर युवक को इंजन से उतारती.उसका शरीर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. करंट की वजह से युवक का शरीर इंजन के ऊपर ही जलकर राख हो गया.
अब तक नहीं हो पाई है शिनाख्त : इस घटना के बाद दुर्ग आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की.वहीं मौके पर अंजोरा पुलिस चौकी की टीम भी पहुंची और आसपास के लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की.लेकिन किसी को भी युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.फिलहाल अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक कौन था और किसलिए मालगाड़ी के ऊपर चढ़ा.