ETV Bharat / state

year ender 2022: स्टील सिटी दुर्ग भिलाई के लिए कैसा रहा साल 2022, ये खबरें बनीं सुर्खियां - दुर्ग भिलाई की बड़ी वारदात

साल 2022 को बीतने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. (year ender 2022) पूरे साल में जिले से हर तरह की खबरें आती रहीं.( big incidents of durg bhilai in 2022) साल 2022 इस्पात नगरी के लिए उतार चढ़ाव वाला रहा. कई क्षेत्रों में दुर्ग ने कामयाबी हासिल की तो क्राइम के मामले में दुर्ग का ग्राफ हमेशा चढ़ा रहा . chhattisgarh year ender 2022

Durg Year Ender Story
दुर्ग ईयर एंडर स्टोरी
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 6:28 PM IST

Updated : Dec 31, 2022, 11:36 AM IST

दुर्ग: दुर्ग और भिलाई जिसे छत्तीसगढ़ का स्टील सिटी भी कहा जाता है. साल 2022 इस शहर के लिए उतार चढ़ाव से भरा रहा. year ender 2022 औद्यौगिक नगरी दुर्ग में कई ऐसी घटनाएं घटी जो साल 2022 की बड़ी खबरें बनीं. अमेश्वर कांड ने पुलिस को उलझाए रखा तो महादेव एप के सटोरिये ने पुलिस की नाक में दम किया. big incidents of durg bhilai in 2022. जाते जाते डायरिया ने दुर्ग को क्षति पहुंचाई.

  1. फल मंडी में आग से तबाह हुआ भिलाई : 9 अप्रैल 2022 को भिलाई के पावर हाउस में फल मंडी के पीछे सूर्या नगर स्थित बस्ती में अचानक लगी. आग से कोहराम मच गया था. इस घटना में 100 से ज्यादा झोपड़ियां जल गई. पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी फिर 100 से अधिक घर आग से जलकर राख हो गए. आग तब और भड़क गई जब सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे. दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर तीन घंटे के बाद काबू पाया. तब तक भिलाई की फल मंडी तबाह हो चुकी थी. इस घटना ने लोगों के आशियाने छीन लिए.
    fire in bhilai fruit market
    भिलाई फल मंडी में आग


  2. कपसदा हत्याकांड ने बढ़ाई पुलिस की परेशानी: 29 सितम्बर 2022 को कुम्हारी थाना क्षेत्र के कपसदा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों के हत्या के मामले में पुलिस ने छोटे भाई समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया. हत्या की मुख्य वजह पैसा और अवैध संबंध था. इसी वजह से हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग हथियार समेत लूट के पैसे और जेवरात को बरामद किया है. ओडिशा से आकर किराए की बाड़ी में काम करने वाले दंपति और दो मासूम बच्चों को निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. मृतकों मे भोलानाथ यादव,उसकी पत्नी नैला यादव, बेटा परमद यादव और बेटी मुक्ता यादव थी. आरोपियों ने पहले भोलानाथ की हत्या की. उसके बाद उसकी पत्नी और फिर दो मासूम बच्चों को टांगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक भोलेनाथ व आरोपी किस्मत यादव की एक ही महिला से अवैध संबंध थे. इसके अलावा दोनों के बीच पैसों के लेन देन को लेकर भी विवाद था. इसलिए आरोपी किस्मत यादव ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
  3. महादेव एप पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई : दुर्ग जिले में इस साल 2022 में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला महादेव सट्टा एप और उसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की खबरों ने सुर्खियां बंटोरी. इस एप के मास्टरमाइंड सौरभ चन्द्राकर और रवि उत्पल भले ही दुबई में रहकर इसे ऑपरेट कर रहें हैं. लेकिन दुर्ग और रायपुर पुलिस ने इस बैटिंग एप के कई ब्रांचों को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की. ऑपरेशन हंटर के तहत इस साल 150 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसके अलावा सतनाम सिंह,नसीमुद्दीन जैसे पैनल खरीदी और बिक्री करने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें 50 से अधिक बैंक खातों में 50 करोड़ रुपए से अधिक राशि को फ्रीज किया गया है. महादेव बुक के ओपरेटरों को दुर्ग पुलिस ने एमपी, दिल्ली, यूपी,राजस्थान,पंजाब, हिमाचल से गिरफ्तार किया है.
    action on mahadev app
    महादेव एप पर कार्रवाई
  4. सिंगर नीलेश डोहरे हत्याकांड से मची सनसनी: भिलाई के सुपेला क्षेत्र में म्यूजिशियन नीलेश डाहरे हत्याकांड ने सनसनी मचाई. यह मर्डर 7 अक्टूबर 2022 को किया गया. हत्या का कारण रुपयों का लेनदेन था जिसके कारण मोटिवेशन गैंग के सदस्यों ने मिलकर नीलेश की बेरहमी से हत्या की थी. हत्या करने के बाद उसके शव के एक दो नहीं बल्कि 9 अलग अलग टुकड़े किए. फिर उसे बोरे में भरकर डिस्पोजल करने के लिए नदी और जंगल में फेंक दिए. पुलिस ने इस मामले में घटना में उपयोग किये गये लाठी ,डंडे चाकू और वाहन को भी बरामद किया था. दुर्ग पुलिस ने इस केस में 6 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी की.
  5. अमलेश्वर ज्वैलरी संचालक मर्डर केस से दहला दुर्ग : 20 अक्टूबर 2022 को अमलेश्वर में सर्राफा कारोबारी पर कई राउंड फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना से पूरा दुर्ग दहल उठा था. आरोपियों ने 6 राउंड गोली फायर किया था. उसके बाद सोने चांदी के आभूषणों लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सौरभ सिंह,अभय भारती,आलोक यादव,अभिषेक झा को यूपी के बनारस से गिरफ्तार किया. इस वारदात में सर्राफा कारोबारी सुरेंद्र सोनी की मौत हो गई.
  6. साधुओं की पिटाई मामले ने पुलिस को किया परेशान: 6 अक्टूबर 2022 को भिलाई के चरोदा बस्ती में बच्चा चोर के शक में बस्ती के लोगो ने भिक्षा मांगने आये 3 साधुओं की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना ने पुलिस को काफी परेशान किया. पुलिस ने इस केस में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया और घायल साधुओं का इलाज करवाया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 30 से 35 लोगों की पहचान की. बीजेपी पार्षद तीरथ यादव समेत अन्य पर केस दर्ज किया गया.
  7. डायरिया ने दुर्ग भिलाई में मचाई दहशत: भिलाई नगर निगम के कई क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप एक बार फिर से सामने आया. जहां डायरिया की चपेट में आने 2 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. साल 2022 के अंतिम के महीनों में डायरिया के प्रकोप से ट्विन सिटी दहल उठी. अभी भी 60 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में हैं. खुर्सीपार की रहने वाले 11 साल की एम बाधवी और जेपी नगर के रहने वाले 27 वर्षीय युवक कुश डहारे की दूषित पानी पीने से मौत हो गई.
  8. रेलवे में सबसे कम उम्र की बच्ची को मिली अनुकंपा नियुक्ति: इस साल रेलवे में दुर्ग की सबसे कम उम्र की बच्ची को अनुकंपा नियुक्ति मिली. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 10 महीने की बच्ची की रेलवे में नौकरी पक्की हुई. इसके लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों ने 10 माह की बच्ची का रजिस्ट्रेशन किया. जब यह बच्ची 18 साल की हो जाएगी तब यह बच्ची रेलवे कर्मचारी के तौर पर काम की शुरुआत करेगी. इस बच्ची का नाम राधिका है. सात जुलाई 2022 को यह नियुक्ति हुई.
  9. सीआईएसएफ भर्ती में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा: 25 मई 2022 उतई के केंदीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के ट्रेनिंग में फिजिकल परीक्षा के दौरान कई मुन्नाभाई पकड़े गए. भ्यार्थियों के परिचय पत्र और थंब इंप्रेशन के समय 4 अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस में अंगूठे के निशान मेल नहीं खाने पर मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों की शिकायत पर उतई पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में 2 दलाल समेत 4 अभ्यार्थी शामिल थे जिसमे चंद्रशेखर सिंह, श्यामवीर सिंह निषाद, महेन्द्र सिंह,अजीत सिंह,हरिओम जो आगरा उत्तरप्रदेश और दुर्गेश सिंह तोमर जो मध्य प्रदेश का रहने वाला था उनकी गिरफ्तारी हुई.इस मामले में दुर्गेश सिंह तोमर ने 4 लोगों से नौकरी लगाने के लिए 20 लाख रुपए लिए थे. सीआईएसएफ की लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए सत्यपाल को एक अभ्यार्थी की परीक्षा देने के लिए एक लाख दिए जाते थे.
  10. सेक्सटॉर्शन गैंग की ठगी ने पुलिस की बढ़ाई परेशानी: 14 मार्च 2022 को दुर्ग साइबर सेल व बोरी पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग के मास्टरमाइंड वकील अहमद को गिरफ्तार किया था. आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लड़की बनकर दोस्ती कर था फिर लड़कों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने आरोपी को मेवात से गिरफ्तार किया था. आरोपी बड़े ही शातिराना अंदाज में पिछले 2 सालों से देश के कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. आरोपी वकील अहमद ने दुर्ग के बोरी थाना क्षेत्र के एक युवक को अपने जाल में फंसाया. युवक ने परिवार के डर से उसे 17 हजार रुपये भी दे दिए. बाद में युवक ने सुसाइड भी कर लिया. मृतक के मोबाइल से आरोपी के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. आरोपी के क्राइम रिकार्ड खंगालने पर चौकाने वाला बड़ा खुलासा हुआ है. वकील अहमद इंडिया के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट में शामिल है. जो हरियाणा के मेवात इलाके में रहकर सेक्सटॉर्शन की ट्रेनिग देता था.
  11. पाटन के चमन ने सोलांग वैली में फहराया ओलंपिक झंडा: पाटन ब्लाक के रहने वाले के चमन लाल कोसे ने पर्वतारोहण क्षेत्र में नया रिकॉर्ड कायम कर साल 2022 में दुर्ग का नाम रौशन किया. चमन ने सोलांग वैली मे स्थित 17,353 फीट की ऊंचाई में 19 नवंबर को स्थित माउंट फ्रेंडशिप पीक पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का झंडा फहराया. चमन बचपन से ही पर्वतारोहण का शौक रखते हैं. इस अभियान के लिए चमन अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया. चमन कोसे माउंट फ़्रेंडसशिप पीक को 6 दिनों में फतह कर लिया.
  12. दुर्ग में ब्रिज निर्माण ने बंटोरी सुर्खियां: जिले के नेशनल हाईवे पर 349 करोड़ की लागत से चार फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कुम्हारी, डबरापारा, सुपेला और पावर हाउस में ब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस ब्रिज के निर्माण में एक ब्रिज ऐसा भी जो प्रदेश का सबसे ऊंचा ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जो प्रदेश में पहला ऐसा ब्रिज होगा जो ब्रिज के ऊपर दूसरा ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है इस ओवरब्रिज की कुल लंबाई 1210 मीटर है. जो 18.50 मीटर ओवरब्रिज की चौड़ाई है. 20 पिलरों के सहारे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इस ब्रिज को पावर हाउस के पुराने ब्रिज के ऊपर से गुजरेगी और यह ब्रिज प्रदेश का अनोखा ब्रिज होगा.
    flyover on national highway
    नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर
  13. रेलवे के सबसे बड़े सोलर प्लांट की तैयारी: भिलाई के जांजगिरी में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के सबसे बड़े सोलर प्लांट तैयार किया जा रहा है. इस प्लांट के सौर ऊर्जा से ट्रेनों के परिचालन किया जाएगा दुर्ग और रायपुर के बीच सौर ऊर्जा से रेलगाड़ियां चलेंगी. इसके साथ ही रेलवे के आवासों में भी यहीं की बिजली का उपयोग किया जाएगा. आपको बता दें कि भिलाई-चरोदा के जंजगिरी मैदान में रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सहयोग से चेन्नई की सन एडिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 50 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है. वर्तमान में सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जा हैं और उन पर लगने वाले सोलर पैनल के कनेक्शन के लिए केबल बिछाने का काम शुरू हो चुका है केबल बिछाने और पैनल लगाने के साथ ही इनवर्टर और ट्रांसफार्मर लगाने का काम भी शुरू किया जाएगा.
    railway solar plant
    रेलवे का सोलर प्लांट

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सांसदों ने बैंक ऋण, पीएम आवास योजना और कोयला खदान से जुड़े सवाल संसद में पूछे

दुर्ग: दुर्ग और भिलाई जिसे छत्तीसगढ़ का स्टील सिटी भी कहा जाता है. साल 2022 इस शहर के लिए उतार चढ़ाव से भरा रहा. year ender 2022 औद्यौगिक नगरी दुर्ग में कई ऐसी घटनाएं घटी जो साल 2022 की बड़ी खबरें बनीं. अमेश्वर कांड ने पुलिस को उलझाए रखा तो महादेव एप के सटोरिये ने पुलिस की नाक में दम किया. big incidents of durg bhilai in 2022. जाते जाते डायरिया ने दुर्ग को क्षति पहुंचाई.

  1. फल मंडी में आग से तबाह हुआ भिलाई : 9 अप्रैल 2022 को भिलाई के पावर हाउस में फल मंडी के पीछे सूर्या नगर स्थित बस्ती में अचानक लगी. आग से कोहराम मच गया था. इस घटना में 100 से ज्यादा झोपड़ियां जल गई. पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी फिर 100 से अधिक घर आग से जलकर राख हो गए. आग तब और भड़क गई जब सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे. दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर तीन घंटे के बाद काबू पाया. तब तक भिलाई की फल मंडी तबाह हो चुकी थी. इस घटना ने लोगों के आशियाने छीन लिए.
    fire in bhilai fruit market
    भिलाई फल मंडी में आग


  2. कपसदा हत्याकांड ने बढ़ाई पुलिस की परेशानी: 29 सितम्बर 2022 को कुम्हारी थाना क्षेत्र के कपसदा गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों के हत्या के मामले में पुलिस ने छोटे भाई समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया. हत्या की मुख्य वजह पैसा और अवैध संबंध था. इसी वजह से हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग हथियार समेत लूट के पैसे और जेवरात को बरामद किया है. ओडिशा से आकर किराए की बाड़ी में काम करने वाले दंपति और दो मासूम बच्चों को निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. मृतकों मे भोलानाथ यादव,उसकी पत्नी नैला यादव, बेटा परमद यादव और बेटी मुक्ता यादव थी. आरोपियों ने पहले भोलानाथ की हत्या की. उसके बाद उसकी पत्नी और फिर दो मासूम बच्चों को टांगिया से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक भोलेनाथ व आरोपी किस्मत यादव की एक ही महिला से अवैध संबंध थे. इसके अलावा दोनों के बीच पैसों के लेन देन को लेकर भी विवाद था. इसलिए आरोपी किस्मत यादव ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
  3. महादेव एप पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई : दुर्ग जिले में इस साल 2022 में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला महादेव सट्टा एप और उसके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की खबरों ने सुर्खियां बंटोरी. इस एप के मास्टरमाइंड सौरभ चन्द्राकर और रवि उत्पल भले ही दुबई में रहकर इसे ऑपरेट कर रहें हैं. लेकिन दुर्ग और रायपुर पुलिस ने इस बैटिंग एप के कई ब्रांचों को ध्वस्त करने में कामयाबी हासिल की. ऑपरेशन हंटर के तहत इस साल 150 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसके अलावा सतनाम सिंह,नसीमुद्दीन जैसे पैनल खरीदी और बिक्री करने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें 50 से अधिक बैंक खातों में 50 करोड़ रुपए से अधिक राशि को फ्रीज किया गया है. महादेव बुक के ओपरेटरों को दुर्ग पुलिस ने एमपी, दिल्ली, यूपी,राजस्थान,पंजाब, हिमाचल से गिरफ्तार किया है.
    action on mahadev app
    महादेव एप पर कार्रवाई
  4. सिंगर नीलेश डोहरे हत्याकांड से मची सनसनी: भिलाई के सुपेला क्षेत्र में म्यूजिशियन नीलेश डाहरे हत्याकांड ने सनसनी मचाई. यह मर्डर 7 अक्टूबर 2022 को किया गया. हत्या का कारण रुपयों का लेनदेन था जिसके कारण मोटिवेशन गैंग के सदस्यों ने मिलकर नीलेश की बेरहमी से हत्या की थी. हत्या करने के बाद उसके शव के एक दो नहीं बल्कि 9 अलग अलग टुकड़े किए. फिर उसे बोरे में भरकर डिस्पोजल करने के लिए नदी और जंगल में फेंक दिए. पुलिस ने इस मामले में घटना में उपयोग किये गये लाठी ,डंडे चाकू और वाहन को भी बरामद किया था. दुर्ग पुलिस ने इस केस में 6 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी की.
  5. अमलेश्वर ज्वैलरी संचालक मर्डर केस से दहला दुर्ग : 20 अक्टूबर 2022 को अमलेश्वर में सर्राफा कारोबारी पर कई राउंड फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना से पूरा दुर्ग दहल उठा था. आरोपियों ने 6 राउंड गोली फायर किया था. उसके बाद सोने चांदी के आभूषणों लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की थी. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले सौरभ सिंह,अभय भारती,आलोक यादव,अभिषेक झा को यूपी के बनारस से गिरफ्तार किया. इस वारदात में सर्राफा कारोबारी सुरेंद्र सोनी की मौत हो गई.
  6. साधुओं की पिटाई मामले ने पुलिस को किया परेशान: 6 अक्टूबर 2022 को भिलाई के चरोदा बस्ती में बच्चा चोर के शक में बस्ती के लोगो ने भिक्षा मांगने आये 3 साधुओं की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना ने पुलिस को काफी परेशान किया. पुलिस ने इस केस में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया और घायल साधुओं का इलाज करवाया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने 30 से 35 लोगों की पहचान की. बीजेपी पार्षद तीरथ यादव समेत अन्य पर केस दर्ज किया गया.
  7. डायरिया ने दुर्ग भिलाई में मचाई दहशत: भिलाई नगर निगम के कई क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप एक बार फिर से सामने आया. जहां डायरिया की चपेट में आने 2 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. साल 2022 के अंतिम के महीनों में डायरिया के प्रकोप से ट्विन सिटी दहल उठी. अभी भी 60 से ज्यादा लोग डायरिया की चपेट में हैं. खुर्सीपार की रहने वाले 11 साल की एम बाधवी और जेपी नगर के रहने वाले 27 वर्षीय युवक कुश डहारे की दूषित पानी पीने से मौत हो गई.
  8. रेलवे में सबसे कम उम्र की बच्ची को मिली अनुकंपा नियुक्ति: इस साल रेलवे में दुर्ग की सबसे कम उम्र की बच्ची को अनुकंपा नियुक्ति मिली. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 10 महीने की बच्ची की रेलवे में नौकरी पक्की हुई. इसके लिए रेलवे विभाग के अधिकारियों ने 10 माह की बच्ची का रजिस्ट्रेशन किया. जब यह बच्ची 18 साल की हो जाएगी तब यह बच्ची रेलवे कर्मचारी के तौर पर काम की शुरुआत करेगी. इस बच्ची का नाम राधिका है. सात जुलाई 2022 को यह नियुक्ति हुई.
  9. सीआईएसएफ भर्ती में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा: 25 मई 2022 उतई के केंदीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के ट्रेनिंग में फिजिकल परीक्षा के दौरान कई मुन्नाभाई पकड़े गए. भ्यार्थियों के परिचय पत्र और थंब इंप्रेशन के समय 4 अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस में अंगूठे के निशान मेल नहीं खाने पर मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारियों की शिकायत पर उतई पुलिस ने गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में 2 दलाल समेत 4 अभ्यार्थी शामिल थे जिसमे चंद्रशेखर सिंह, श्यामवीर सिंह निषाद, महेन्द्र सिंह,अजीत सिंह,हरिओम जो आगरा उत्तरप्रदेश और दुर्गेश सिंह तोमर जो मध्य प्रदेश का रहने वाला था उनकी गिरफ्तारी हुई.इस मामले में दुर्गेश सिंह तोमर ने 4 लोगों से नौकरी लगाने के लिए 20 लाख रुपए लिए थे. सीआईएसएफ की लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए सत्यपाल को एक अभ्यार्थी की परीक्षा देने के लिए एक लाख दिए जाते थे.
  10. सेक्सटॉर्शन गैंग की ठगी ने पुलिस की बढ़ाई परेशानी: 14 मार्च 2022 को दुर्ग साइबर सेल व बोरी पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गैंग के मास्टरमाइंड वकील अहमद को गिरफ्तार किया था. आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लड़की बनकर दोस्ती कर था फिर लड़कों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. पुलिस ने आरोपी को मेवात से गिरफ्तार किया था. आरोपी बड़े ही शातिराना अंदाज में पिछले 2 सालों से देश के कई लोगों को अपना शिकार बनाया था. आरोपी वकील अहमद ने दुर्ग के बोरी थाना क्षेत्र के एक युवक को अपने जाल में फंसाया. युवक ने परिवार के डर से उसे 17 हजार रुपये भी दे दिए. बाद में युवक ने सुसाइड भी कर लिया. मृतक के मोबाइल से आरोपी के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. आरोपी के क्राइम रिकार्ड खंगालने पर चौकाने वाला बड़ा खुलासा हुआ है. वकील अहमद इंडिया के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल लिस्ट में शामिल है. जो हरियाणा के मेवात इलाके में रहकर सेक्सटॉर्शन की ट्रेनिग देता था.
  11. पाटन के चमन ने सोलांग वैली में फहराया ओलंपिक झंडा: पाटन ब्लाक के रहने वाले के चमन लाल कोसे ने पर्वतारोहण क्षेत्र में नया रिकॉर्ड कायम कर साल 2022 में दुर्ग का नाम रौशन किया. चमन ने सोलांग वैली मे स्थित 17,353 फीट की ऊंचाई में 19 नवंबर को स्थित माउंट फ्रेंडशिप पीक पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का झंडा फहराया. चमन बचपन से ही पर्वतारोहण का शौक रखते हैं. इस अभियान के लिए चमन अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया. चमन कोसे माउंट फ़्रेंडसशिप पीक को 6 दिनों में फतह कर लिया.
  12. दुर्ग में ब्रिज निर्माण ने बंटोरी सुर्खियां: जिले के नेशनल हाईवे पर 349 करोड़ की लागत से चार फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसमें कुम्हारी, डबरापारा, सुपेला और पावर हाउस में ब्रिज निर्माण का कार्य किया जा रहा है. इस ब्रिज के निर्माण में एक ब्रिज ऐसा भी जो प्रदेश का सबसे ऊंचा ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है जो प्रदेश में पहला ऐसा ब्रिज होगा जो ब्रिज के ऊपर दूसरा ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है इस ओवरब्रिज की कुल लंबाई 1210 मीटर है. जो 18.50 मीटर ओवरब्रिज की चौड़ाई है. 20 पिलरों के सहारे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इस ब्रिज को पावर हाउस के पुराने ब्रिज के ऊपर से गुजरेगी और यह ब्रिज प्रदेश का अनोखा ब्रिज होगा.
    flyover on national highway
    नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर
  13. रेलवे के सबसे बड़े सोलर प्लांट की तैयारी: भिलाई के जांजगिरी में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के सबसे बड़े सोलर प्लांट तैयार किया जा रहा है. इस प्लांट के सौर ऊर्जा से ट्रेनों के परिचालन किया जाएगा दुर्ग और रायपुर के बीच सौर ऊर्जा से रेलगाड़ियां चलेंगी. इसके साथ ही रेलवे के आवासों में भी यहीं की बिजली का उपयोग किया जाएगा. आपको बता दें कि भिलाई-चरोदा के जंजगिरी मैदान में रेलवे एनर्जी मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के सहयोग से चेन्नई की सन एडिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 50 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है. वर्तमान में सोलर पैनल लगाने का कार्य किया जा हैं और उन पर लगने वाले सोलर पैनल के कनेक्शन के लिए केबल बिछाने का काम शुरू हो चुका है केबल बिछाने और पैनल लगाने के साथ ही इनवर्टर और ट्रांसफार्मर लगाने का काम भी शुरू किया जाएगा.
    railway solar plant
    रेलवे का सोलर प्लांट

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सांसदों ने बैंक ऋण, पीएम आवास योजना और कोयला खदान से जुड़े सवाल संसद में पूछे

Last Updated : Dec 31, 2022, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.