दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से लेकर कुम्हारी तक नेशनल हाइवे 53 (National Highway 53) का हाल बेहाल है. सड़कों पर गड्ढों के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. वहीं स्टील सिटी भिलाई में भी फ्लाईओवर निर्माण कार्य (Flyover construction work in Bhilai) में देरी की वजह से दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है. सड़क दुर्घटनाओं में मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस मामले में राज्य सरकार और निर्माण एजेंसी को जिम्मेदार बताते हुए आज भिलाई के आईटीआई के सामने नेता रिकेश सेन ( Leader Rikesh Sen) और वार्ड वासियों द्वारा रैम्प वॉक (Ramp Walk) कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया.
पानी से भरे गढ्ढों और कीचड़ में महिलाओं ने किया रैंप वॉक
भिलाई में महिलाओं ने अलग ड्रेस में पानी से भरे गढ्ढों और कीचड़ में रैम्प वॉक किया. इस मामले में निर्माण एजेन्सी को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं सड़क पर गड्ढों की मरम्मत जल्द से जल्द करने की मांग की गई. सड़को पर चलने वाले राहगीर गिरकर घायल हो रहें हैं. उनके लिए मुफ्त इलाज और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी निर्माण एजेंसी से की गई है.
फलाईओवर का निर्माण कार्य जारी
दरअसल, दो साल से भिलाई कोसा नाला (Bhilai Kosa Nala) से लेकर कुम्हारी तक फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य किया जा रहा है. कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण काम बंद था. वहीं लॉकडाउन के बाद स्किल्ड वर्करों की कमी के चलते काम बंद रहा. लेकिन बारिश के बाद सड़कों पर गढ्ढों से लगातार जाम की स्थिति बन रही है. जिले में 4 स्थानों पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.
सीएम हाउस के घेराव की चेतावनी
फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के चलते घंटों जाम की स्थिति बन रही है. जिसे सुलझाने में जिला प्रशासन विफल है. गड्ढों में मुरुम या कंक्रीट डालकर सिर्फ पिचिंग वर्क किया जा रहा है. वहीं हादसों में बढ़ते मौत के आंकड़ों को देखते हुए, सड़क की स्थिति नहीं सुधरने पर प्रदर्शनकारियों ने सीएम हाउस घेराव की भी चेतावानी दी है.