ETV Bharat / state

Durg News: महिला को डायन बताकर जलते कोयले और कील पर चलाया, हिरासत में नाबालिग बाबा

दुर्ग जिला के करहीडीह गांव में महिला को डायन बताकर उसे जलते कोयले और कील पर चलाने का मामला जेवरा सिरसा थाना से सामने आया है. मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग बाबा को हिरासत में लिया गया है. Durg Crime news

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 9:01 AM IST

woman harassed by telling Witch in Durg
डायन बताकर जलते कोयले और कील पर चलवाया

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला से जेवरा सिरसा थाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला को टोनही (डायन) बताकर उसे न सिर्फ प्रताड़ित किया गया बल्कि उसे जलते कोयले और कील पर चलाया गया. मामला दुर्ग जिला के करहीडीह गांव का है. महिला का पैर काफी जख्मी हो गया है. जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरी घटना में एक नाबालिग भी शामिल है जिसे हिरासत में लिया गया है.

ये है पूरा मामला:दुर्ग जिला के करहीडीह गांव में एक महिला को टोनही (डायन) करार देकर उसके देवर, देवरानी और जेठानी पिछले डेढ़ माह से प्रताड़ित कर रहे थे. इस महिला को 20 मार्च को कैलाश नगर दुर्ग में एक बाबा के पास ये सब ले कर गये. बाबा ने महिला को जलते कोयला और कील पर कई बार चलने को कहा, जिसमें महिला का पैर पूरी तरह झुलस गया.पीड़ित महिला की हालत खराब होने पर देवर, देवरानी और जेठानी ने उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें: Narayanpur Encounter छोटे बुरगुम के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, IED बरामद

पुलिस का बयान: जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी मुकेश सोरी ने बताया कि " पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर देवर, देवरानी, जेठानी को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग बाबा के खिलाफ धारा 324, 34 समेत छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Surguja: जिले के 14 गौठानों में लगेंगी रीपा की औद्योगिक इकाई, महिलाओं को मिलेगा रोजगार

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला से जेवरा सिरसा थाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला को टोनही (डायन) बताकर उसे न सिर्फ प्रताड़ित किया गया बल्कि उसे जलते कोयले और कील पर चलाया गया. मामला दुर्ग जिला के करहीडीह गांव का है. महिला का पैर काफी जख्मी हो गया है. जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस पूरी घटना में एक नाबालिग भी शामिल है जिसे हिरासत में लिया गया है.

ये है पूरा मामला:दुर्ग जिला के करहीडीह गांव में एक महिला को टोनही (डायन) करार देकर उसके देवर, देवरानी और जेठानी पिछले डेढ़ माह से प्रताड़ित कर रहे थे. इस महिला को 20 मार्च को कैलाश नगर दुर्ग में एक बाबा के पास ये सब ले कर गये. बाबा ने महिला को जलते कोयला और कील पर कई बार चलने को कहा, जिसमें महिला का पैर पूरी तरह झुलस गया.पीड़ित महिला की हालत खराब होने पर देवर, देवरानी और जेठानी ने उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें: Narayanpur Encounter छोटे बुरगुम के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़, IED बरामद

पुलिस का बयान: जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी मुकेश सोरी ने बताया कि " पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर देवर, देवरानी, जेठानी को गिरफ्तार किया गया है. नाबालिग बाबा के खिलाफ धारा 324, 34 समेत छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 का मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें: Surguja: जिले के 14 गौठानों में लगेंगी रीपा की औद्योगिक इकाई, महिलाओं को मिलेगा रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.