दुर्ग: भिलाई में बेसुध अर्धनग्न अवस्था में महिला के मिलने से सनसनी फैल गई. महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. आस-पास के लोगों ने सड़क किनारे बेसुध हालात में महिला को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सुपेला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद डॉक्टरों ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग रेफर कर दिया है. महिला का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नेहरू नगर स्थिति गुरुद्वारा रोड पर पड़ी मिली महिला
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5 बजे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी की भिलाई के नेहरू नगर स्थित गुरुद्वारा के सामने एक महिला अर्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई है. उसके बाद तत्काल मौके पर सुपेला थाने की पेट्रोलिंग पहुंची. हिला बेसुध अवस्था में थी. उसके सिर से भी खून निकल रहा था. आसपास भी खून के धब्बे जमे हुए थे. पेट्रोलिंग पार्टी ने बिना समय गंवाए महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.
रायपुर में 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात
3 साल से अपने भाई के साथ रह रही थी महिला
पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान न्यू कृष्णा नगर सुपेला निवासी राज नंदिनी 30 के रूप में हुई है. महिला पिछले 3 साल से अपने भाई के साथ रह रही थी. 4 साल पहले महिला की शादी ओडिशा स्थित कांटा भांजी में हुई थी. एक साल बाद अपने ससुराल में रहने के बाद भिलाई अपने भाई के पास लौट आई थी. तब से वह अपने भाई के साथ ही रहती थी. सुपेला थाना प्रभारी दिलीप सिसोदिया ने बताया कि महिला से पूछताछ में उसने बताया कि उसे रात में किसी टेम्पो चालक ने टक्कर मार दी थी. उसके बाद बेसुध होकर गिर गई थी. आंख खुली तो खुद को अस्पताल में पाया.
तेंदुए के खाल के साथ ओडिशा के युवक को धमतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं
सुपेला टीआई सिसोदिया ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक महिला की मनसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसका इलाज किया जा रहा है. महिला के बयान के आधार पर एक्सीडेंट का मामला कायम कर विवेचना किया जाएगा. ज्यादा कुछ नहीं बता पा रही है. आखिर वह इतनी रात में घटना स्थल तक कैसे पहुंची. क्या कोई और उसके साथ था. महिला के ठीक होने पर इसकी भी पूछताछ की जाएगी.