भिलाई: भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि "उमदा रोड पर उत्तर वसुंधरा नगर निवासी कोमल जैन के घर पर यह हादसा हुआ है. लगभग 11.30 बजे उम्दा रोड स्थित कोमल जैन के घर में महिलाएं साफसफाई का काम कर रही थीं. इसी दौरान एक स्टील का पाइप 11 केवी के तार से टकरा गया. जस वजह से यह घटना हुई. घटना में तीनों घायल महिलाओं को तत्काल उपचार हेतु स्पर्श अस्पताल लाया गया है. जिसमें कुमुद जैन का उपचार दौरान देहांत हो गया. कामिनी रामपुरिया और कुमारी दिशा का उपचार स्पर्श अस्पताल में चल रहा है."
स्टीम पाइप ले जाने के दौरान हुआ हादसा: घटना की सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिजली के झटके में घायल तीनों महिलाओं को अस्पताल भिजवाया. जहां थोड़ी देर बाद कुमुद जैन के मौत हो जाने की पुष्टि कर दी गई. आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ में पता चला है कि "कुमुद जैन अपने घर के प्रथम तल से स्टील का एक लंबा पाइप गैलरी में खड़ी होकर दूसरे तल में पहुंचा रही थी. इसी दौरान पाइप हाथ से अनियंत्रित होकर मकान से लगभग तीन फीट दूर से गुजरने वाली 11 केवी हाईटेंशन लाइन से जा टकराई. इसके चलते कुमुद जैन को बिजली का जोर का झटका लगा और वह बुरी तरीके से झुलसने लगी. यह देखकर कामिनी और दिशा रामपुरिया उसे बचाने आए और खुद भी झुलस गए.
यह भी पढ़ें: घर में जा घुसा भिलाई नगर निगम का डंपर, बाल बाल बचे लोग
जामुल औद्योगिक क्षेत्र के केमिकल फैक्ट्री में आग: जामुल औद्योगिक क्षेत्र के केमिकल फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही मौके पर जिला दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची. जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पानी से आग नहीं बुझने पर दमकल टीम ने फोम की मदद से आग को बुझाया. दमकल विभाग की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.