दुर्ग: भिलाई के पावर हाउस रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक अज्ञात महिला और बच्ची की ट्रेन में कटने से मौत हो गई. दोनों की लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही भिलाई भट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई. फिलहाल मृतिका और बच्ची की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मृतिका के परिजनों की तलाश में जुटी गई है.
पावर हाउस रेलवे स्टेशन के क्रासिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर एक महिला और दूध मुहे बच्चे की लाश मिली है. पुलिस के मुताबिक रायपुर से भिलाई की ओर आ रही ट्रेन के आगे कूदकर महिला ने खुदकुशी की है. महिला का शव क्षत-विक्षत हो गया है. जिसके कारण उसकी पहचान कर पाना मुश्किल है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.