भिलाई: भिलाई नगर निगम के कार्यप्रणाली पर समय-समय पर सवाल उठता रहा है. एक बार फिर भ्रष्टाचार का बड़ा मुद्दा सामने आया है. भिलाई में एक बार फिर भ्रष्टाचार की दीवार ढह गई है, जो मार्च में ही बनकर तैयार हुई थी. नगर निगम के अधिकारियों ने बिना मौके का मुआयना किए ही 8 लाख का पेमेंट ठेकेदार को कर दिया. मामले में जनसंपर्क अधिकारी जांच कराने की बात कह रहे हैं.
यह है पूरा मामला: पूरा मामला भिलाई के छावनी दर्री तालाब का है. जहां पैठू तालाब में 2023 के शुरुआत में ही रिटेनिंग वॉल बनाने का काम शुरू हुआ. करीब 8 लाख की लागत से दीवार बनाने का काम एक ठेका कंपनी को दिया गया. इस तालाब में रिटर्निंग वाल का काम जनवरी में शुरू होकर 31 मार्च को पूरा हो गया. जिसके बाद निगम ने इस कार्य का भुगतान पिछले सप्ताह ही किया है. ठेकेदार को पेमेंट होने के 4 दिन बाद ही दीवार का बड़ा हिस्सा भरभरा कर ढह गया. इस गटना ने दीवार बनाने में हुए भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया.
निगम पर उठ रहे सवाल: इससे पहले स्पोर्ट्स कंपलेक्स की एक दीवार भी बनने के कुछ दिनों में ही ढह गई थी. जिसके बाद भी जमकर राजनीति हुई थी. विपक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, तो भिलाई नगर निगम के छोटे अधिकारियों को आयुक्त ने निलंबित भी कर दिया था. अब एक बार नया भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. अब देखना होगा कि भिलाई नगर निगम के बड़े अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.