भिलाई: भिलाई नगर थाना क्षेत्र में लगातार मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है. एक बार फिर सेक्टर 10 मार्केट में दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. वहीं पुलिस पहुंचे के बाद भी आरोपियों ने तलवार और डंडे से अपना खौफ कायम रखा. इस घटना में एक पक्ष की दूसरे पक्ष ने जमकर पिटाई की है. पीड़ित परिवार के दुकान और कार में भी जमकर तोड़फोड़ हुई है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. भिलाई नगर पुलिस ने दोनों पक्षों के शिकायत के आधार पर मारपीट और गाली गलौज समेत अन्य धाराओं के तहत दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला : पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 मार्केट के शॉप नम्बर 109 का है. यहां रहने वाले बीएसपी कर्मी बृज कुमार सिंह ने पुलिस में शिकायत की है कि 20 मई को उनका बेटा शिवांशु सिंह अपनी कार धोने के लिए घर के बाहर खड़ा था.इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले दिलीप रजक और उसकी बेटी आए.दोनों ने शिवांशु से गाली गलौज करते हुए झगड़ा किया. इसके बाद दिलीप ने वहां सुरेंद्र रजक, राजू रजक, अमन रजक नाम के लोगों को बुला लिया.
बीच बचाव करने आए शख्स की भी पिटाई : सभी लोगों ने मिलकर शिवांशु को लाठी, डंडा से बुरी तरह मारा . जब शिवांशु से मारपीट हो रही थी तो बृजकुमार के परिचिर उमेश त्रिपाठी भी उन्हें बचाने के लिए आए.लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. इस हमले में उमेश त्रिपाठी और शिवांशु को गंभीर चोटें आईं हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन उसके बाद भी आरोपियों ने दुकान और कार में तोड़फोड़ करना जारी रखा. घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
- Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
- नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी
- Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद : मारपीट की घटना का वीडियो पीड़ित के दुकान से सामने लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.इस वीडियो में महिलाएं और युवक हाथों में तलवार और डंडे लिए दिख रहे हैं.सभी लोग दुकान के सामने शिवांशु और उमेश त्रिपाठी को मारते हुए दिख रहे हैं.वहीं महिलाएं हाथों में तलवार लेकर दुकान में तोड़फोड़ कर रहीं हैं.