दुर्ग : शिशु संरक्षण त्योहार में लगभग 80 बच्चों का वजन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि, लगातार प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 4 हजार 379 हैं. दुर्ग ब्लॉक के ग्राम बोरीगारका की दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों कार्यकर्ता शिशु संरक्षण अभियान के तहत बच्चों का वजन त्योहार में व्यस्त थीं.
लगभग 80 बच्चों को गोद में उठाकर उनका वजन कराया गया. इसके बाद उन्होंने मासिक रिपोर्ट भी तैयार की. कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक अब सभी बच्चों को पहले क्वॉरेंटाइन में रखना होगा. इसके बाद उनका सैंपल कलेक्ट कर जांच की जाएगी. अगर बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनके परिजनों का भी टेस्ट करना होगा. ऐसी स्थिति में पूरे गांव को रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील करना होगा.
पढ़ें : कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक जारी, लिए जा सकते हैं बड़े फैसलेघर-घर जाकर सर्वे करने के निर्देश
कोरोना पॉजिटिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संपर्क में आने वाले अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और रोजगार सहायक का सैंपल कलेक्ट किया गया है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव होने से पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही घर-घर जाकर सर्वे करने को भी कहा गया है.
प्रदेश में कोरोना के केस
बता दें कि, प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 4 हजार 379 है. वहीं मंगलवार को को छत्तीसगढ़ में 105 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. राज्य में एक्टिव मरीजो की संख्या 1 हजार 84 पहुंच गई है. राजनांदगांव में बीते 2 दिनों में कुल 24 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिनों से संक्रमित जवान मिलने से अब आईटीबीपी के अधिकारी भी चिंता में हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. राजधानी रायपुर में मंगलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.