ETV Bharat / state

खुडमुड़ा हत्याकांड: विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल से मांगा इस्तीफा

दुर्ग के खुडमुड़ा हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. इसे लेकर लोकसभा सांसद विजय बघेल ने सीएम से इस्तीफे की मांग की है. उनका कहना है कि जब सीएम के क्षेत्र में रहने वाले लोग ही सुरक्षित नहीं हैं, तो अन्य क्षेत्रों में रह रहे लोग तो भगवान भरोसे ही हैं.

vijay-baghel-seeks-resignation-from-cm-baghel-on-khudmuda-massacre-in-durg
विजय बघेल ने सीएम बघेल से मांगा इस्तीफा
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 12:43 PM IST

दुर्ग: अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुडमुड़ा में सोनकर परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या की वारदात को अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था. हत्याकांड के 19 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हुई है.

इस घटना के 5 दिन बाद ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और पीड़ित परिवार के चार बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की थी. इधर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर बेहतर पुलिसिंग की बात कही है, बावजूद इसके अब तक इस हत्याकांड में हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.

विजय बघेल ने सीएम बघेल से मांगा इस्तीफा

विजय बघेल ने सीएम से मांगा इस्तीफा

इस मामले में लोकसभा सांसद विजय बघेल का कहना है कि खुडमुड़ा में हुई घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल गंभीर नहीं हैं. सांसद ने सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे की मांग की है. उनका कहना है कि जब सीएम के क्षेत्र में रहने वाले लोग ही सुरक्षित नहीं हैं, तो अन्य क्षेत्रों में रह रहे लोग तो भगवान भरोसे ही हैं.

खुड़मुड़ा हत्याकांड: अमित जोगी ने की पीड़ित परिवार को 4 महीने की विधायक पेंशन देने की घोषणा

ये है पूरी घटना

21 दिसंबर को खुड़मुड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पहले तो घटना में दो ही शव मिले थे, लेकिन बाद में पानी की टंकी से दो और शवों को निकाला गया. मृतकों में बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन सोनकर शामिल हैं. आरोपियों ने दुलारी और कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टे से वार किया था.

खुड़मुड़ा हत्याकांड: पीड़ित परिवार के बच्चों को पढ़ाएगी सरकार, चारों बच्चों की एक लाख की एफडी होगी

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात

खुडमुड़ा हत्याकांड के पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद ये घोषणा की थी. इसके साथ ही चारों बच्चों की एक-एक लाख रुपये की एफडी भी सरकार कराएगी. इसके अलावा सरकार ने ये भी घोषणा की थी कि जो बच्चों का पालन-पोषण करेगा, उसे भी एक लाख रुपए की मदद सरकार की तरफ से मिलेगी.

दुर्ग: अमलेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुडमुड़ा में सोनकर परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या की वारदात को अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था. हत्याकांड के 19 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हुई है.

इस घटना के 5 दिन बाद ही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और पीड़ित परिवार के चार बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की थी. इधर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर बेहतर पुलिसिंग की बात कही है, बावजूद इसके अब तक इस हत्याकांड में हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है.

विजय बघेल ने सीएम बघेल से मांगा इस्तीफा

विजय बघेल ने सीएम से मांगा इस्तीफा

इस मामले में लोकसभा सांसद विजय बघेल का कहना है कि खुडमुड़ा में हुई घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल गंभीर नहीं हैं. सांसद ने सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे की मांग की है. उनका कहना है कि जब सीएम के क्षेत्र में रहने वाले लोग ही सुरक्षित नहीं हैं, तो अन्य क्षेत्रों में रह रहे लोग तो भगवान भरोसे ही हैं.

खुड़मुड़ा हत्याकांड: अमित जोगी ने की पीड़ित परिवार को 4 महीने की विधायक पेंशन देने की घोषणा

ये है पूरी घटना

21 दिसंबर को खुड़मुड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित बाड़ी में एक साथ चार लोगों की लाश मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पहले तो घटना में दो ही शव मिले थे, लेकिन बाद में पानी की टंकी से दो और शवों को निकाला गया. मृतकों में बालाराम सोनकर, पत्नी दुलारी सोनकर, पुत्र रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन सोनकर शामिल हैं. आरोपियों ने दुलारी और कीर्तिन के सिर पर सिलबट्टे से वार किया था.

खुड़मुड़ा हत्याकांड: पीड़ित परिवार के बच्चों को पढ़ाएगी सरकार, चारों बच्चों की एक लाख की एफडी होगी

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से की थी मुलाकात

खुडमुड़ा हत्याकांड के पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद ये घोषणा की थी. इसके साथ ही चारों बच्चों की एक-एक लाख रुपये की एफडी भी सरकार कराएगी. इसके अलावा सरकार ने ये भी घोषणा की थी कि जो बच्चों का पालन-पोषण करेगा, उसे भी एक लाख रुपए की मदद सरकार की तरफ से मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.