भिलाई: जामुल थाना इलाके का एक वीडियो इन दिनों तेजी से दुर्ग में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला की पिटाई उसका बेटा ही कर रहा है. जिस वक्त महिला का बेटा पिटाई कर रहा होता है उस वक्त गली में कई लोग मौजूद होते हैं. किसी की भी हिम्मत नहीं होती कि वो बेटे के चंगुल से बुजुर्ग महिला को आजाद करा पाए. पुलिस ने वायरल वीडियो देखने के बाद अब आरोपी बेटे की तलाश सरगर्मी से शुरु कर दी है. पुलिस का कहना है कि घटना बेहद शर्मनाक है और इसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह वीडियो सीसीटी फुटेज का है. सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने संज्ञान लेकर दर्ज किया मामला: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है वो जामुल थाने का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए पुलिस ने कहा है कि संबंधित थाना इंचार्ज को कहा गया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ करे. शरुआती जांच में पता चला है कि पीटने वाले शख्स का नाम भूषण सिंह हैं. भूषण सिंह भिलाई के हाउसिंग बोर्ड इलाके में रहता है. कहा जा रहा है कि महिला चलने फिरने में असर्मथ है और बीमार भी रहती है जिसके चलते उसका बेटा हमेशा गुस्सा किया करता है.
सीसीटीवी फुटेज में क्या मिला था: हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात दर्ज हुई है. सीसीटीवी जो दर्ज हुआ है उसके मुताबिक बेटा गोद में उठाकर अपनी मां को घर लाता है. घर की सीढ़ियों पर मां को झटके से रखता है और उसपर थप्पड़ बरसाना शुरु कर देता है. जिस वक्त बेरहम बेटा अपनी मां की पिटाई कर रहा होता है उस वक्त कई लोग वहां मौजूद होते हैं. किसी ने भी बुजुर्ग महिला को नहीं बचाया. जिस वक्त बेटा अपनी मां को पीट रहा था उसी वक्त आरोपी की बेटी भी स्कूल से घर लौट रही थी. उसने अपने पिता को पीटने से मना किया लेकिन आरोपी नहीं माना. पुलिस अब जल्द ही मां को पीटने वाले बेटे की गिरफ्तारी करेगी.