दुर्ग: भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर युवक की जली लाश मिलने से हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह पॉवर हाउस वूलन मार्केट के पीछे एक युवक का शव जली हुई हालत में देखा गया. बस्ती के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृत युवक की उम्र 35 से 40 साल की बताई जा रही है.
पढ़े:प्रेमिका ने पहले की बेरहमी से हत्या, फिर कुएं में फेंका शव
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. साथ ही युवक की शिनाख्ती के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.