दुर्ग: भिलाई सेक्टर-6 LIC कॉलोनी के पास एक युवक पर दो युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे परिजनों ने सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद युवक को रायपुर AIIMS रेफर किया गया, जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते विवाद हुआ था. मौजूद लोगों ने बताया कि मनीष और उसके बड़े पापा सेक्टर 6 इस्पात क्लब के पीछे खड़े होकर बात कर रहे थे, तभी जॉन और रमेश नाम के युवक ने अचानक मनीष पर हमला कर दिया. इसके बाद मौके से दोनों फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल युवक को सेक्टर 9 अस्पताल और AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां मनीष की मौत हो गई.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने भी मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.