कोरबाः जिले के दीपका क्षेत्र में कोरोना वायरस ने मंगलवार को दो लोगों की जान ले ली है. दोनों मरीजों में सामान्य लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच कराया गया था. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों मरीज घर पर रहकर अपना इलाज कर रहे थे. करीब 5 दिनों पहले हालत बिगड़ते देख कोरबा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को तड़के सुबह मौत हो गई.
घर पर रहकर इलाज करा रहे थे दोनों मरीज
दीपका के नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने बताया कि, दोनों ही मरीज दीपका क्षेत्र के रहने वाले थे. कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद क्षेत्र के लोगों में भय देखा जा रहा है. एक मरीज दीपका के सुभाष नगर रहने वाला देव लाल था. करीब 12 दिन पहले मरीज ने अपना जांच कराया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर पर ही क्वारंटाइन होकर इलाज कर रहा था. तबीयत बिगड़ते देख परिजनों ने कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई.
रायपुर में कोरोना से अबतक तीन पुलिसकर्मियों की मौत
दीपका क्षेत्र के रहने वाले थे दोनों मरीज
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना दीपका क्षेत्र से लगे बेल्टिकरी बसाहट गांव का है. जहां एक महिला सुहागा बाई पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट आने के दो दिन बाद ही उसकी स्थिति बिगड़ने लगी थी. हालत बिगड़ते देख उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. दीपका क्षेत्र में एक दिन में दो मौत होने से क्षेत्र के लोगों में डर देखा जा रहा है. वहीं नायब तहसीलदार शशि भूषण सोनी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की.