दुर्ग: शहर में इन दिनों क्राइम का ग्राफ आसमान छू रहा है. अपराधियों का हौंसला लगातार बुलंद हो रहा है. हाल ही में मोहन नगर थाना क्षेत्र में महज छोटी सी बात को लेकर युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने क्षेत्र में दबदबा दिखाने के लिए युवक पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रायपुर: देवरी के दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानुप्रताप वर्मा की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
मोहन नगर पुलिस के मुताबिक आदित्य नगर में बीती रात दोनों युवक क्षेत्र में दहशत फैलाने की नीयत से युवक से गाली गलौज किया. साथ ही चाकू से हमला कर फरार हो गए थे, जिसके कुछ देर बाद पीड़ित के घर के बाहर आकर खड़े बाइक पर तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. आरोपी संजू यादव अपने एक साथी के साथ मनीष कटझोरी के घर के बाहर बैठकर शराब पी रहा था, जिसे वहां शराब पीने से मना किया गया. इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने हमला चाकू से हमला कर दिया.
हत्या के आरोपी की थाने में संदिग्ध मौत, 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, पुलिस बता रही खुदकुशी
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि घायल तुषार को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से तुषार गंभीर हालात में रायपुर से रेफर कर दिया गया है. मोहन नगर थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा ने बताया कि आरोपी संजू यादव के खिलाफ पहले भी दो अपराध कायम किया गया है. आरोपी संजू यादव क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने की नीयत से युवक पर चाकू से हमला किया था. पुलिस ने संजू यादव और आकाश यादव के खिलाफ हत्या का प्रयास, तोड़फोड़ का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.