दुर्ग: पुलिस स्मृति दिवस पर दुर्ग के पटेल चौक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस जवानों के साथ आम लोगों ने शहीदों की याद में कैंडल जलाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित की.
मौके पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, पुलगांव, मोहन नगर और सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे. सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के साथ दुर्ग जिले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. जिसमें सभी थानों के पुलिस जवानों के साथ आम लोग भी मौजूद रहे.