दुर्ग: सुपेला पुलिस ने ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों पर अपनी मां की बीमारी का बहना बनाकर दो लोगों को सोने के नकली कंगन देकर 75 हजार रुपए ऐंठने के आरोप हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने के नकली जेवरात भी बरामद किए हैं. पुलिस चौथे आरोपी की भी तलाश कर रही है.
20 दिसंबर को प्रार्थी मोहम्मद अयाज के परिचित रविंद्र और बृजेश उसके पास पहुंचे. बृजेश ने अयाज से कहा कि उसकी मां की तबीयत खराब है,जिसका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है और उसे पैसे की सख्त जरूरत है. दोनों अपने साथ सोने के दो कंगन भी लेकर गए थे. अयाज ने उनकी मदद करने के इरादे से उनसे सोने के कंगन लेकर एक फायनेंस कंपनी में गिरवी रख अपनी आईडी से 75 हजार लोन लेकर उन्हें दे दिया.
2 लाख 30 हजार रुपये की ठगी
चार दिन बाद बृजेश व रविन्द्र आए और प्रार्थी से फिर इलाज के लिए और पैसे की जरूरत होने पर दुबारा अयाज पास गए. उसने अपने परिचित दारा सिंह के पास भेज दिया. दोनों की बात सुनकर दारा सिंह ने भी उन्हें सोने के 9 कंगन लेकर मणिपुरम गोल्ड लोन से 2 लाख 30 हजार रुपये का लोन अपनी पत्नी की आईडी से लेकर पैसे दे दिया.
7 जनवरी को अयाज और दारा सिंह के पास फायनेंस कंपनी से फोन आया कि उन्होंने जो कंगन गिरवी रखे वो नकली है. तब दोनों को ठगे जाने का एहसास हुआ. दोनों ने इसकी शिकायत सुपेला थाने में की. शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूरे प्लान का मास्टर माइंड राहुल कुमार है, जिसे पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है.
नकली सोने के जेवरात बरामद
पूछताछ में राहुल ने बताया कि वो रायपुर के विमल नाम के युवक से नकली सोने के जेवरात खरीदकर लाता था. इसके बाद सभी आरोपी भोले-भाले लोगों को भावात्मक कहानी सुनाकर पूरी घटना को अंजाम देते थे. आरोपी सोने के साथ नकली बिल भी देते थे, जिससे कंपनी वाले असली सोने समझकर पैसे दे देते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकली सोने के 2 जोड़ी चूड़ी, 2 नग झुमका,1 नग अंगूठी, 3 नग चैन जेवरात बरामद किए हैं.