ETV Bharat / state

दुर्ग में 3 बच्चियों को किन्नरों के कब्जे से छुड़ाया, सौदेबाजी का आरोप - मासूम बच्चियों को किन्नरों से छुड़वाया

एडीएम के आदेश पर महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन दुर्ग और पुलिस के अधिकारियों ने उरला स्थित अटल आवास पर दबिश दी और 4 साल की मासूम को किन्नर के चंगुल से छुड़ाया.

दुर्ग में 3 बच्चियों को किन्नरों के कब्जे से छुड़ाया, सौदेबाजी का आरोप
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:32 PM IST

दुर्ग: शिकायत के 24 घंटे के बाद पुलिस ने 3 किन्नरों के पास से 3 मासूम बच्चियों को छुड़वाया है. बच्चियां 4 और 5 और 6 साल की हैं. हालांकि पुलिस ने मामले में सिर्फ एक किन्नर को ही गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस के साथ महिला बाल विकास और चाइल्ड लाइन मामले की जांच कर रही है.

दुर्ग में 3 बच्चियों को किन्नरों के कब्जे से छुड़ाया, सौदेबाजी का आरोप

तहसील कार्यालय के सामने किन्नर खुशबू और मासूम की मां के बीच मासूम का सौदा महज 10 हजार में हुआ था. इसकी शिकायत पुलिस से जागरूक लोगों ने की. साथ ही मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई. शिकायत होने के 24 घंटे बाद पुलिस हरकत में आई. एडीएम के आदेश पर महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन दुर्ग और पुलिस के अधिकारियों ने उरला स्थित अटल आवास पर दबिश दी और 4 साल की मासूम को किन्नर खुशबू के चंगुल से छुड़ाया.
पढ़ें : गोडसे ने यहीं रची थी गांधी की हत्या की साजिश
मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने देर रात फिर शहर के ठिकानों में दबिश देकर, जहां दो किन्नरों के चंगुल से 5 और 6 साल की मासूम बच्चियों को छुडाया. देर रात की गई इस कार्रवाई में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

दुर्ग: शिकायत के 24 घंटे के बाद पुलिस ने 3 किन्नरों के पास से 3 मासूम बच्चियों को छुड़वाया है. बच्चियां 4 और 5 और 6 साल की हैं. हालांकि पुलिस ने मामले में सिर्फ एक किन्नर को ही गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस के साथ महिला बाल विकास और चाइल्ड लाइन मामले की जांच कर रही है.

दुर्ग में 3 बच्चियों को किन्नरों के कब्जे से छुड़ाया, सौदेबाजी का आरोप

तहसील कार्यालय के सामने किन्नर खुशबू और मासूम की मां के बीच मासूम का सौदा महज 10 हजार में हुआ था. इसकी शिकायत पुलिस से जागरूक लोगों ने की. साथ ही मामले की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी गई. शिकायत होने के 24 घंटे बाद पुलिस हरकत में आई. एडीएम के आदेश पर महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड लाइन दुर्ग और पुलिस के अधिकारियों ने उरला स्थित अटल आवास पर दबिश दी और 4 साल की मासूम को किन्नर खुशबू के चंगुल से छुड़ाया.
पढ़ें : गोडसे ने यहीं रची थी गांधी की हत्या की साजिश
मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने देर रात फिर शहर के ठिकानों में दबिश देकर, जहां दो किन्नरों के चंगुल से 5 और 6 साल की मासूम बच्चियों को छुडाया. देर रात की गई इस कार्रवाई में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

Intro:किन्नर द्वारा मासूम बच्चों को कथित रूप से गोदनामा लेकर उसे बेचे जाने के पूर्व कुछ जागरूक लोगों के प्रयास और प्रशासन की कार्रवाई ने उसे बचा लिया । मामले में खुशबू किन्नर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वहीं मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दुर्ग के दो विभिन्न स्थानों में दबिश देकर दो अन्य बच्चियों को भी किन्नरों के घरों से बरामद किया है । इन दोनों मामलो में भी पुलिस की पडताल जारी है ...Body:दुर्ग तहसील कार्यालय के सामने अघोषित रूप से जिस्मों का सौदा होता है । कई गलत काम यहां वर्षो से पुलिस और प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे है । ऐसा ही कुछ कल हुआ एक मजबूर मां की मजबूरी का फायदा उठाते हुए एक किन्नर मासूम का सौदा महज 10 हजार में कर रही थी । कुछ जागरूक लोगों का इस ओर ध्यान था लेकिन वे कुछ और समझ पाते इतने में सौदा हो गया और दोनों अपने अपने गंतव्य तक चले गए । यह स्पष्ट था कि दाल में कुछ काला है । पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई लेकिन पुलिस शिकायत होने का इंतेजार 24 घंटे तक करते रही । जब प्रशासन के अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी गई तो पूरे 24 घंटे बाद पुलिस जागी और प्रशासन के निर्देश पर कार्रवाई आरंभ की गई । एडीएम के आदेश पर महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड लाईन दुर्ग और पुलिस के अधिकारियों ने उरला स्थित अटल आवास पर दबिश दी और 4 साल की मासूम को किन्नर खुशबू के चंगुल से छुडाया । पुलिस ने इस मामले में आरोपी खुशबू के विरूद्ध जेजे एक्ट और हयूमन टेफिकिंग के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है



Conclusion:पुलिस ने बताया कि किन्नर मजबूर परिजनों से बच्चों का सौदा कर उन्हें कलकत्ता के दलाल को बेचा करती है । इसके द्वारा बच्चों का फर्जी तरीके से गोदनामा तैयार किया जाता है और उसके बाद वो बच्चों का सौंदा करती है । फिलहाल महिला बाल विकास और चाईल्ड लाईन मामले की तफ्तीश कर रहा है । इस बेहद गंभीर मामले के सामने आने के बाद विभाग और पुलिस की टीम ने देर रात फिर शहर के दो ठिकानों में दबिश दी । और दो किन्नरों के चंगुल से 5 और 6 साल की मासूम बच्चियों को छुडाया है । देर रात की गई कार्रवाई में गिरफ्तारी नहीं की गई है लेकिन जांच जारी है । बहरहाल इस घटना ने एक बार फिर शहर में हडकंप मचा गया है । देखना होगा कि मासूमों के सौदागरों के पीछेबकिस गिरोह का हाथ सामने आते है ।




बाईट - संजय अग्रवाल, एडीएम,दुर्ग

बाईट - राजेश बागडे, थाना प्रभारी,मोहन नगर,दुर्ग



कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.