ETV Bharat / state

भिलाई में गोडाउन दरवाजे की कुंडी तोड़कर लाखों की चोरी - भिलाई पुलिस न्यूज

भिलाई में गोडाउन दरवाजे की कुंडी तोड़कर लाखों की चोरी की गई है. फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों का एचपी मोटर उठा ले गये. पुलिस जांच में जुट गई है.

Bhilai Police
भिलाई पुलिस
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 10:02 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 11:02 PM IST

दुर्ग: भिलाई 3 थाना क्षेत्र में चोरों ने फैक्ट्री में लाखों रुपये की चोरी किया गया है. चोर गोडाउन दरवाजे की कुंडी का ताला तोड़कर को चोरी को अंजाम दिया गया है. शिकायत पर पुलिस ने चोरी मामले में धारा 380 और 457 के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल के बेटे ने नर्स से किया रेप, रायपुर में बढ़ रहा महिला अपराध

जानें पूरा मामला: भिलाई पुलिस ने बताया कि रिसाली निवासी अभिजीत बंछोर(29) की ग्राम अकलोरडीह में गोयल इंडस्ट्रीज का जमीन है. जिसके बगल में वंदना इंडस्ट्रीज किराये पर लिए है. फैक्ट्री में पेवर ब्लाक बनाने का काम चलता है. शिकायतकर्ता रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 जुलाई की रात 7.30 बजे फैक्ट्री को बंद घर वापस चला गया था. उसके दूसरे दिन से फैक्ट्री नहीं जा रहा था. 21 जुलाई को अपने पैतृक गांव ग्राम सिलपट्टी जिला रायपुर जाने के लिए निकला था. उसी समय लगभग 10:30 बजे बगल का फैक्ट्री मालिक ने फोन करके बताया कि आपके फैक्ट्री के मशीन में लगा मोटर चोरी हो गया है.

फैक्ट्री से उठा ले गए एचपी मोटर: फैक्ट्री के अंदर रखा कांक्रीट मिक्सर मशीन में लगा 5 एचपी मोटर, कलर मिक्सर मशीन में लगा 3 एचपी मोटर, वाईब्रेटर टेबल में लगा 2 एचपी मोटर और डी मोल्डिंग मशीन में लगा 1 एचपी मोटर, पेवर ब्लाक बनाने का खांचा रबर 450 पीस कुल कीमत लगभग 12,0000 रुपए का चोरों ने उठा ले गए है.

दुर्ग: भिलाई 3 थाना क्षेत्र में चोरों ने फैक्ट्री में लाखों रुपये की चोरी किया गया है. चोर गोडाउन दरवाजे की कुंडी का ताला तोड़कर को चोरी को अंजाम दिया गया है. शिकायत पर पुलिस ने चोरी मामले में धारा 380 और 457 के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल के बेटे ने नर्स से किया रेप, रायपुर में बढ़ रहा महिला अपराध

जानें पूरा मामला: भिलाई पुलिस ने बताया कि रिसाली निवासी अभिजीत बंछोर(29) की ग्राम अकलोरडीह में गोयल इंडस्ट्रीज का जमीन है. जिसके बगल में वंदना इंडस्ट्रीज किराये पर लिए है. फैक्ट्री में पेवर ब्लाक बनाने का काम चलता है. शिकायतकर्ता रिपोर्ट दर्ज कराया कि 15 जुलाई की रात 7.30 बजे फैक्ट्री को बंद घर वापस चला गया था. उसके दूसरे दिन से फैक्ट्री नहीं जा रहा था. 21 जुलाई को अपने पैतृक गांव ग्राम सिलपट्टी जिला रायपुर जाने के लिए निकला था. उसी समय लगभग 10:30 बजे बगल का फैक्ट्री मालिक ने फोन करके बताया कि आपके फैक्ट्री के मशीन में लगा मोटर चोरी हो गया है.

फैक्ट्री से उठा ले गए एचपी मोटर: फैक्ट्री के अंदर रखा कांक्रीट मिक्सर मशीन में लगा 5 एचपी मोटर, कलर मिक्सर मशीन में लगा 3 एचपी मोटर, वाईब्रेटर टेबल में लगा 2 एचपी मोटर और डी मोल्डिंग मशीन में लगा 1 एचपी मोटर, पेवर ब्लाक बनाने का खांचा रबर 450 पीस कुल कीमत लगभग 12,0000 रुपए का चोरों ने उठा ले गए है.

Last Updated : Sep 3, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.