ETV Bharat / state

Theft in Bhilai: भिलाई सिविक सेंटर में कार के शीशे तोड़कर चोरी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - चौहान टाउन जुनवानी

Theft in Bhilai भिलाई के सिविक सेंटर में कार के कांच तोड़कर चोरी के दो मामले सामने आये हैं. शिकातय मिलने पर दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. भिलाई नगर पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है. मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है.

Theft in Bhilai Civic Center
भिलाई के सिविक सेंटर में चोरी
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Jul 9, 2023, 2:12 PM IST

भिलाई: भिलाई नगर थाना क्षेत्र स्थित सिविक सेंटर में चोरी की दो बड़ी घटना सामने आई है. भिलाई के सिविक सेंटर में सक्रिय बदमाशों ने बीती रात दो कार के कांच तोड़कर उसमें रखे मोबाइल, लैपटाप और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए है. पीडितों ने भिलाई नगर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला: भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि पहली घटना में एनएसपीसीएल कालोनी रूआबांधा निवासी इंजीनियर अमित कुमार चोरी के शिकार हुए हैं. अमित कुमार की रात को परिवार के साथ खाना खाने के लिए वेजी इंडिया रेस्टोरेंट में गए थे. उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर मैदान के पास अपनी कार खड़ी की थी. रात में करीब नौ बजे वे बाहर आए और देखा तो कार के ड्राइवर वाली सीट के बगल का कांच टूटा हुआ था. कार के अंदर बैग में रखा एक मोबाइल और अन्य दस्तावेज नहीं थे.

फेब्रिकेशन व्यवसायी के कार से लैपटॉप पार: दूसरा मामला चौहान टाउन जुनवानी निवासी फेब्रिकेशन व्यवसायी से हुआ तचोरी का है. घटना के शिकार हुए फेब्रिकेशन व्यवसायी अपने दोस्त के साथ हरिराज होटल में गए थे. होटल के पीछे उन्होंने कार पार्क की थी. करीब एक घंटे बाद वे होटल से बाहर निकले, तो कार के ड्राइवर तरफ का कांच टूटा हुआ था. कार में दो लैपटाप रखे थे, जो चोर हो गई थी. इसके साथ ही कार में कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे, वे भी चोरी हो गए थे.

Theft In Gaurela Pendra Marwahi: दुकान का शटर तोड़कर गौरेला में ट्रैक्टर की चोरी
Mobile Recovered In Baloda Bazar: बलौदा बाजार में अभियान चलाकर रिकवर किया गया चोरी का 331 मोबाइल
Bike Thief Gang Arrested In Gaurela: गौरेला पेंड्रा मरवाही में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

दोनों घटनाओं की जांच जारी: दोनों घटनाओं की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. दोनों घटनाएं रात आठ से नौ बजे के बीच की बताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही आस पास के दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू की है.

भिलाई: भिलाई नगर थाना क्षेत्र स्थित सिविक सेंटर में चोरी की दो बड़ी घटना सामने आई है. भिलाई के सिविक सेंटर में सक्रिय बदमाशों ने बीती रात दो कार के कांच तोड़कर उसमें रखे मोबाइल, लैपटाप और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए है. पीडितों ने भिलाई नगर थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है पूरा मामला: भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि पहली घटना में एनएसपीसीएल कालोनी रूआबांधा निवासी इंजीनियर अमित कुमार चोरी के शिकार हुए हैं. अमित कुमार की रात को परिवार के साथ खाना खाने के लिए वेजी इंडिया रेस्टोरेंट में गए थे. उन्होंने रेस्टोरेंट के बाहर मैदान के पास अपनी कार खड़ी की थी. रात में करीब नौ बजे वे बाहर आए और देखा तो कार के ड्राइवर वाली सीट के बगल का कांच टूटा हुआ था. कार के अंदर बैग में रखा एक मोबाइल और अन्य दस्तावेज नहीं थे.

फेब्रिकेशन व्यवसायी के कार से लैपटॉप पार: दूसरा मामला चौहान टाउन जुनवानी निवासी फेब्रिकेशन व्यवसायी से हुआ तचोरी का है. घटना के शिकार हुए फेब्रिकेशन व्यवसायी अपने दोस्त के साथ हरिराज होटल में गए थे. होटल के पीछे उन्होंने कार पार्क की थी. करीब एक घंटे बाद वे होटल से बाहर निकले, तो कार के ड्राइवर तरफ का कांच टूटा हुआ था. कार में दो लैपटाप रखे थे, जो चोर हो गई थी. इसके साथ ही कार में कुछ जरूरी दस्तावेज भी थे, वे भी चोरी हो गए थे.

Theft In Gaurela Pendra Marwahi: दुकान का शटर तोड़कर गौरेला में ट्रैक्टर की चोरी
Mobile Recovered In Baloda Bazar: बलौदा बाजार में अभियान चलाकर रिकवर किया गया चोरी का 331 मोबाइल
Bike Thief Gang Arrested In Gaurela: गौरेला पेंड्रा मरवाही में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

दोनों घटनाओं की जांच जारी: दोनों घटनाओं की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. दोनों घटनाएं रात आठ से नौ बजे के बीच की बताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही आस पास के दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.इसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तलाश शुरू की है.

Last Updated : Jul 9, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.