दुर्ग: मंगल भवन में शादी समारोह के दौरान नाबालिग ने शातिराना अंदाज में उपहार में मिले गहने और नकदी रकम से भरे लिफाफों के बैग पर हाथ साफ कर दिया है. पूरी घटना समारोह में लगे वीडियो शूटिंग के फुटेज में कैद हो गई है. मामला भिलाई 3 थाने क्षेत्र का है.
आरोपी ने बैग में रखे 2 लाख 40 हजार रुपए के अलावा गहने और लिफाफे की राशि मिलाकर लगभग 7 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
कार्यक्रम में मौजूद थे दुर्ग सांसद
कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए थे. बैग चोरी की घटना के वक्त सांसद मंच पर ही मौजूद थे. उसी वक्त अज्ञात किशोर ने मंच पर चढ़कर पैसों से भरा बैग चोरी कर लिया. जब तक घटना की जानकारी परिजन को हुई तब तक आरोपी समारोह स्थल से भाग निकला.
पढ़ें- बिलासपुर: हिर्री क्षेत्र में लगातार हो रही गाड़ियों की चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि 'बुधवार को मंगल भवन में शादी समारोह के दौरान अज्ञात नाबालिग ने मंच से उपहार में लिफाफे, सोने, चांदी के जेवरात से भरे बैग की चोरी की है.