ETV Bharat / state

VIDEO : शादी समारोह से उड़ाए 7 लाख रुपए, वीडियो शूटिंग के फुटेज में कैद हुआ मामला - दुर्ग की शादी में चोरी

बुधवार को चरोदा नगर निगम कार्यालय के पीछे मंगल भवन में चल रहे आर्शीवाद समारोह में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यह पूरा कारनामा वीडियो शूटिंग में कैद हो गया है. पुलिस चोर की तलाश कर रही है.

Theft in a marriage in durg
शादी में चोरी का मामला
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 11:16 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:41 PM IST

दुर्ग: मंगल भवन में शादी समारोह के दौरान नाबालिग ने शातिराना अंदाज में उपहार में मिले गहने और नकदी रकम से भरे लिफाफों के बैग पर हाथ साफ कर दिया है. पूरी घटना समारोह में लगे वीडियो शूटिंग के फुटेज में कैद हो गई है. मामला भिलाई 3 थाने क्षेत्र का है.

शादी में चोरी का मामला

आरोपी ने बैग में रखे 2 लाख 40 हजार रुपए के अलावा गहने और लिफाफे की राशि मिलाकर लगभग 7 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

कार्यक्रम में मौजूद थे दुर्ग सांसद

कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए थे. बैग चोरी की घटना के वक्त सांसद मंच पर ही मौजूद थे. उसी वक्त अज्ञात किशोर ने मंच पर चढ़कर पैसों से भरा बैग चोरी कर लिया. जब तक घटना की जानकारी परिजन को हुई तब तक आरोपी समारोह स्थल से भाग निकला.

पढ़ें- बिलासपुर: हिर्री क्षेत्र में लगातार हो रही गाड़ियों की चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि 'बुधवार को मंगल भवन में शादी समारोह के दौरान अज्ञात नाबालिग ने मंच से उपहार में लिफाफे, सोने, चांदी के जेवरात से भरे बैग की चोरी की है.

दुर्ग: मंगल भवन में शादी समारोह के दौरान नाबालिग ने शातिराना अंदाज में उपहार में मिले गहने और नकदी रकम से भरे लिफाफों के बैग पर हाथ साफ कर दिया है. पूरी घटना समारोह में लगे वीडियो शूटिंग के फुटेज में कैद हो गई है. मामला भिलाई 3 थाने क्षेत्र का है.

शादी में चोरी का मामला

आरोपी ने बैग में रखे 2 लाख 40 हजार रुपए के अलावा गहने और लिफाफे की राशि मिलाकर लगभग 7 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

कार्यक्रम में मौजूद थे दुर्ग सांसद

कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए थे. बैग चोरी की घटना के वक्त सांसद मंच पर ही मौजूद थे. उसी वक्त अज्ञात किशोर ने मंच पर चढ़कर पैसों से भरा बैग चोरी कर लिया. जब तक घटना की जानकारी परिजन को हुई तब तक आरोपी समारोह स्थल से भाग निकला.

पढ़ें- बिलासपुर: हिर्री क्षेत्र में लगातार हो रही गाड़ियों की चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि 'बुधवार को मंगल भवन में शादी समारोह के दौरान अज्ञात नाबालिग ने मंच से उपहार में लिफाफे, सोने, चांदी के जेवरात से भरे बैग की चोरी की है.

Intro:भिलाई 3 थाना क्षेत्र के मंगल भवन में शादी समारोह के दौरान एक नाबालिक द्वारा शातिराना अंदाज में उपहार में मिले गहने व नगदी रकम से भरे लिफाफों का बैग पर हाथ साफ कर दिए बैग में घर से लेकर गए दो लाख 40 हजार की रकम के अलावा गहने व लिफाफे की राशि को मिलाकर लगभग 7 लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है आरोपी की करतूत शादी समारोह में लगे विडियो शूटिंग में चोरी करते हुए कैद हो गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है ।



Body:भिलाई-चरोदा नगर निगम कार्यालय के पीछे मंगल भवन में बीती कल रात उत्तर वसुन्धरा नगर निवासी पीडिता गणेश शुक्ला के पुत्र की आशीर्वाद समारोह आयोजित की गई थी । इस कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए बैग चोरी की घटना के वक्त सांसद मंच पर ही उपस्थित थे उसी दौरान एक अज्ञात किशोर मंच पर चढ़कर ने शादी में दिए उपहार में लिफाफे व गहनों से भरा बैग पार कर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित की पत्नी बैग में रखे गहने और रूपये से भरे बैग को स्टेज के एक कुर्सी पर छोड़ा और बातचीत में व्यस्त हो गई। इसी दौरान स्टेज में आरोपी पहुंच और कुर्सी में रखे बैग को उठाकर चलता बना। जब तक घटना की जानकारी परिवारजनों को हुई तब तक आरोपी समारोह स्थल से गायब हो चुका था। इस घटना की पूरी करतूत शादी समारोह में लगे विडियो शुटिंग के फुटेज में नजर आ रहे आरोपी की तलाश शुरू की।



Conclusion:ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि कल मंगल भवन में शादी समारोह के दौरान अज्ञात नाबालिक द्वारा शादी समारोह के मंच से मेहमानो के द्वारा दिए गए उपहार में लिफाफे, सोने, चांदी के जेवरात से भरे बैग की चोरी की घटना हुई है । जिसमे नगदी व जेवरात थे जिसे चोरो ने शातिराना अंदाज में कुर्सी पर रखे बैग पर हाथ साफ कर फरार हो गया भिलाई 3 पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है



बाईट_लखन पटले,एएसपी,ग्रामीण,दुर्ग

कोमेन्द्र सोनकर, दुर्ग
Last Updated : Jan 23, 2020, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.