दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम चेटवा में आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज के 75 वें वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम ने बड़ा ऐलान किया. सीएम ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त की राशि 31 मार्च को जारी करने की बात कही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में अर्थव्यवस्था चौपट हो गई थी. हमने किसानों को 2500 रुपए समर्थन मूल्य देने का वादा किया था, उसे पूरा किया है. वहीं अब प्रति एकड़ दस हजार रुपए, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत देने जा रहे हैं. 31 मार्च को चौथी किस्त देने के बाद 21 मई को राजीव गांधी न्याय योजना की पहली किस्त किसानों को दी जाएगी.
पढे़ं: नेता प्रतिपक्ष ने सीएम बघेल को सावरकर के बारे में पढ़ने की दी नसीहत
90 लाख टन धान खरीदी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी धान खरीदी को 1 हफ्ते शेष बचे हैं. लेकिन हमने 84 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी कर ली है. 90 लाख मीट्रिक टन से भी धान खरीदी करने जा रहे हैं. मई महीने में अब किसानों को डीएपी यूरिया के साथ-साथ वर्मी कंपोस्ट भी दी जाएगी.
पढे़ं: सोमवार से सीएम बघेल का बस्तर दौरा
पूर्व सीएम रमन सिंह पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने बीते दिनों हुए प्रदेश के किसानों के समर्थन में भाजपा के धरना प्रदर्शन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जो प्रदर्शन के दौरान गमछा पहना था वो वही गमछा है जो किसान पहनते हैं. जिंदगी में पहली बार उन्होंने यह गमछा पहना होगा. वो भी एक नहीं दो दो गमछा पहनकर, वो किसान नहीं बन पाए. एक गमछा उन्होंने सिर पर बांधा था, तो दूसरा गले मे लटकाया था. एक और गमछा कमर पर बांधने की कमी रह गयी थी. इन सबके बावजूद वो न किसान बन पाएंगे न ही किसानों का भरोसा जीत पायेंगे.
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के वार्षिक अधिवेशन में उन्होंने समाज के पुरखों और कुर्मी समाज को आगे बढ़ाने में अपना जीवन समर्पित करने वाले वरिष्ठ समाजसेवियों को याद किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब तक आईएएस अधिकारी और एक डॉक्टर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. लेकिन अब एक किसान को आप लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया है. इस मौके पर सीएम ने कुर्मी समाज के समाज सेवी पूर्वजों तुला राम परघनिया, डॉ खूबचन्द बघेल ,सेवा राम टिकरिया, शंकर लाल बंछोर, नारायण प्रसाद परघनिया, जैसे कई लोगों को याद किया.