ETV Bharat / state

दुर्ग: चुनाव प्रचार में उतरीं तीजन बाई, BSP प्रत्याशी गीतांजलि के लिए मांगे वोट - तीजन बाई

प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायिका और पद्मभूषण तीजन बाई ने बीएसपी प्रत्याशी के लिए प्रचार किया.

तीजन बाई, लोकगायिका
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 11:02 PM IST

दुर्ग: लोकसभा चुनाव के मतदान में कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में सभी दल स्टार प्रचारकों के जरिए वोटरों को रिझाने में लगे हैं. बीएसपी की ओर से प्रसिद्ध कलाकार और पद्मभूषण तीजन बाई मैदान में उतरीं और उन्होंने जनता से बीएसपी को वोट करने की अपील की.

तीजन बाई ने किया बीएसपी का प्रचार


BSP के समर्थन में की रैली
शुक्रवार को तीजन बाई ने बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित किया. तीजन का कहना है कि 'बीएसपी की उम्मीदवार युवा होने के साथ साथ एक बेटी हैं, उनमें युवा जोश है वो विकास के लिए बेहतर काम कर सकती हैं.


'घर आकर मांगा था समर्थन'
तीजन ने कहा कि 'बीएसपी प्रत्याशी ने खुद उनके घर आकर उनसे समर्थन मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए वो बीएसपी के समर्थन में प्रचार करने उतरी हैं. जब तीजन बाई से यह सवाल किया गया कि, क्या भविष्य में वो बीएसपी का दामन थाम सकती हैं, तो उन्होंने इसके इंकार कर दिया'.


23 अप्रैल को होगी वोटिंग
उन्होंने कहा कि 'वो जनता से गीतांजली सिंह के पक्ष में वोट मांगकर उन्हें जिताने की अपील जरूर करेंगी. बसपा की इस रैली में सैकड़ों की संख्या में पूरे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से समर्थक पहुंचे थे'. बता दें कि बीएसपी की गीतांजली सिंह सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के गढ़ में जोरदार चुनौती पेश कर रही हैं. बता दें कि दुर्ग लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.


23 मई को आएंगे नतीजे
तीजन बाई का सहयोग मिलने पर गीतांजली सिंह का कहना है कि 'तीजन बाई बहुत ही अनुभवी हैं और उन्होंने हमको इसलिये समर्थन दिया कि हम समाज में महिलाओं और हर वर्ग के लिए काम कर सकते हैं और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन प्रयास करेंगे. अब तीजन बाई साथ गीतांजलि को संसद तक पहुंचने में कितना मददगार होगा इसका पता तो 23 मई को ही लग पाएगा.

दुर्ग: लोकसभा चुनाव के मतदान में कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में सभी दल स्टार प्रचारकों के जरिए वोटरों को रिझाने में लगे हैं. बीएसपी की ओर से प्रसिद्ध कलाकार और पद्मभूषण तीजन बाई मैदान में उतरीं और उन्होंने जनता से बीएसपी को वोट करने की अपील की.

तीजन बाई ने किया बीएसपी का प्रचार


BSP के समर्थन में की रैली
शुक्रवार को तीजन बाई ने बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित किया. तीजन का कहना है कि 'बीएसपी की उम्मीदवार युवा होने के साथ साथ एक बेटी हैं, उनमें युवा जोश है वो विकास के लिए बेहतर काम कर सकती हैं.


'घर आकर मांगा था समर्थन'
तीजन ने कहा कि 'बीएसपी प्रत्याशी ने खुद उनके घर आकर उनसे समर्थन मांगा, जिसे स्वीकार करते हुए वो बीएसपी के समर्थन में प्रचार करने उतरी हैं. जब तीजन बाई से यह सवाल किया गया कि, क्या भविष्य में वो बीएसपी का दामन थाम सकती हैं, तो उन्होंने इसके इंकार कर दिया'.


23 अप्रैल को होगी वोटिंग
उन्होंने कहा कि 'वो जनता से गीतांजली सिंह के पक्ष में वोट मांगकर उन्हें जिताने की अपील जरूर करेंगी. बसपा की इस रैली में सैकड़ों की संख्या में पूरे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से समर्थक पहुंचे थे'. बता दें कि बीएसपी की गीतांजली सिंह सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के गढ़ में जोरदार चुनौती पेश कर रही हैं. बता दें कि दुर्ग लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.


23 मई को आएंगे नतीजे
तीजन बाई का सहयोग मिलने पर गीतांजली सिंह का कहना है कि 'तीजन बाई बहुत ही अनुभवी हैं और उन्होंने हमको इसलिये समर्थन दिया कि हम समाज में महिलाओं और हर वर्ग के लिए काम कर सकते हैं और महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहतरीन प्रयास करेंगे. अब तीजन बाई साथ गीतांजलि को संसद तक पहुंचने में कितना मददगार होगा इसका पता तो 23 मई को ही लग पाएगा.

Intro:लोकसभा चुनाव के मतदान में कुछ ही दिन ही बाकी रह गए है ऐसे में सभी दल अपनी ताकत झोंकने और जनता को रिझाने में लग गए है ऐसे में जब भाजपा - काँग्रेस के पास बड़े बड़े स्टार प्रचारक है तो बसपा ने भी छःग की प्रसिद्ध लोक कलाकार व पद्मभूषण तीजन बाई को अपना स्टार प्रचारक बना कर बसपा प्रत्याशी के लिए समर्थन पर उतारी....Body:वीओ :- तीजन बाई ने आज बसपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली की तो वही आम लोगो ने भी छत्तीसगढिया स्टार प्रचारक तीजन बाई का अभिवादन किया, तीजन का कहना है कि बसपा की उम्मीदवार युवा होने के साथ साथ एक बेटी है। उनमें युवा जोश है वो विकास के लिए बेहतर कार्य कर सकती है इसके साथ ही उसने मुझसे घर आकर विनती कर समर्थन मांग तो एक बेटी के रूप में उसके निवेदन को स्वीकार करते हुए मैं उनके समर्थन में आ उतरी भविष्य में तीजन बाई ने बसपा में शामिल होने की संभावना से भी इंकार किया है पर वर्तमान में वो गीतांजली सिंह के पक्ष में वोट मांगकर उसे जितने की अपील ज़रूर करेंगी। बसपा की इस रैली में सैकड़ो की संख्या में पूरे दुर्ग लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्र से समर्थक पहुचे थे बहरहालब बसपा की गीतांजली सिंग ने सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के गढ़ में जोरदार चुनौती पेश कर दी है आपको बता दे कि दुर्ग लोकसभा के लिए 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

बाईट :- तीजन बाई,पंडवानी गायिका व पद्मविभूषण

वीओ:- वही तीजन बाई का सहयोग मिलने के बाद गीतांजली सिंह का मानना था कि तीजन बाई बहुत ही अनुभवी है और उन्होंने हमको इसलिये समर्थन दिया कि हम समाज मे महिलाओं और हर वर्ग के लिए काम कर सकते है व महिला शसक्तीकरण की दिशा में बेहतरीन प्रयास करेंगे उनके साथ मिलकर। तीजन बाई से मिला समर्थन बसपा के हाथी को कितना दूर तक ले के जाएगा ये तो 23 मई को आने वाला परिणाम ही बतायेगा...

बाईट:- गीतांजली सिंह,लोस प्रत्याशी बसपा

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्गConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.